IND vs ENG : टी20 सीरीज जीतकर गरजे Gautam Gambhir, बोले- हम ऐसे ही खेलते रहेंगे
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 10:52 PM (IST)
खेल डैस्क : इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की तूफानी सीरीज आसानी से 41 से जीत ली। वानखेड़े में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नजर आया। जहां बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 247 रन बना दिए तो वहीं, गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को 97 रन पर ही सिमेट दिया। वानखेड़े में भारतीय टीम की पांचवें टी20 में जीत के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर भी खुश दिखे। उन्होंने मैच के बाद साफ कहा कि हम ऐसी ही क्रिकेट खेलते रहेंगे।
गंभीर ने कहा कि इंग्लैंड बहुत उच्च गुणवत्ता वाली टीम है। हम खेल हारने से डरना नहीं चाहते। हम 250-260 के स्कोर तक पहुंचना चाहते हैं और कभी-कभी हम 120 रन पर आउट हो जाएंगे, लेकिन हम सही रास्ते पर हैं। हम आगे चलकर ऐसा करने जा रहे हैं, निडर क्रिकेट खेलना है। हम अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना चाहते हैं। हमें इन लड़कों के साथ धैर्य रखना होगा, उनका समर्थन करते रहना महत्वपूर्ण है। इनमें से अधिकांश लड़के निडर क्रिकेट खेलने की विचारधारा में विश्वास करते हैं।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🏆
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Congratulations to the Suryakumar Yadav-led #TeamIndia on the T20I series win! 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/QvgUH8iClq
गंभीर ने कहा कि मैंने लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ इससे बेहतर टी20 शतक (अभिषेक का शतक) नहीं देखा है। उन्होंने (इन खिलाड़ियों ने) एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है। बस इतना ही भारतीय क्रिकेट हमारे बारे में है। जब परिणाम आपके अनुकूल आने लगते हैं तो सब कुछ अच्छा हो जाता है। हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि 140-150 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है।
गंभीर ने कहा कि मेरे लिए बिश्नोई और वरुण का एक साथ गेंदबाजी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था। हम बल्ले से यथासंभव प्रयास करना चाहते हैं। यह शीर्ष सात के कठिन होने के बारे में है। उन्होंने (दुबे ने) शायद आज 4 ओवर फेंके (हंसते हुए) सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई निश्चित बल्लेबाजी क्रम नहीं है और यही टी20 क्रिकेट है। हम वनडे में जितना हो सके आक्रामक तरीके से खेलना चाहते हैं, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
रिकॉर्डों से भरे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड 135 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 97 रन पर ही ऑलआऊट हो गई और 150 रन से मुकाबला गंवा दिया। भारतीय टीम ने साल 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था जोकि टी20 में उनकी सबसे बड़ी जीत है। बहरहाल, टीम को जीत दिलाने में गेंदबाजों का भी खास प्रदर्शन रहा। मोहम्मद शमी ने जहां 25 रन देकर 3 विकेट लीं। तो वहीं, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लीं।