IND vs ENG : शुभमन गिल के 87 रन, भारत ने 4 विकेट से जीता नागपुर वनडे

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने नागपुर के मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने बेन डकेट और फिलिप सॉल्ट की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी लेकिन हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड को 235 रन तक रोक दिया। इस दौरान जोस बटलर और जैकब बेथेल ने भी अर्धशतक लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को खराब शुरूआत से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने उभारा। शुभमन शतक से चूक गए। जबकि श्रेयस और अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाए। अंत में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने बड़ी हिट लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। 

 

इंग्लैंड : 248 (47.4 ओवर)

इंग्लैंड ने पहला विकेट फिल साल्ट का गंवाया जो 43 रन पर श्रेयर अय्यर और केएल राहुल की बदौलत रन आउट हुए। बेन डकेट और हैरी ब्रूक को हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। डकेट ने 29 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली जबकि ब्रूक खाता खोलने में नाकाम रहे। जो रूट 19 रन पर जडेजा का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू हुए। बटलर 52 रन की शानदार पारी खेलकर अक्षर की गेंद पर पांड्या के हाथों कैच आउट हुए। हर्षित ने अपना तीसरा विकेट लियाम लिविंगस्टोन का लिया जो 5 रन पर अभी मैदान पर पैर जमाने की कोशिश में थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहला विकेट लेते हुए ब्रायडन कार्से को 10 रन पर बोल्ड किया। 

 

यह भी पढ़ें :-  IND vs ENG : रविंद्र जडेजा के नाम हुई 600 इंटरनेशनल विकेट, देखें टॉप 10 की यूनीक लिस्ट

 

 

यह भी पढ़ें :- IND vs ENG : हर्षित राणा ने बनाया यूनीक रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

 

 

यह भी पढ़ें :- कोहली को ललकराने वाले Pat Cummins चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, विज्ञापन में बनाया था मजाक

 

 

भारत : 251/6 (38.4 ओवर)

लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरूआत के बाद श्रेयर अय्यर और शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट खोकर 26 ओवरों में 170 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है जो मात्र 2 रन बना पाए। वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल 15 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया। इसके बाद आए अक्षर पटेल ने भी शानदार खेल दिखाया और आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 52 रन बनाए। क्रीज पर आए केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए और दो रन बनाकर ही आऊट हो गए। थोड़ी देर बाद ही शुभमन गिल भी 87 रन बनाकर आऊट हो गए। वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या के साथ रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को जीत दिला दी।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड : फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News