IND vs ENG : तिलक वर्मा का जादू चला, भारत ने इंग्लैंड से 2 विकेट से जीता दूसरा टी20

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 10:35 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने कोलकाता के बाद चेन्नई के मैदान पर जीत की पताका फहरा दी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने तिलक वर्मा की बदौलत महज 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। भारत इसी के साथ टी20 सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान जोस बटलर के 30 गेंदों पर 45, जेमी स्मिथ के 22 रन की बदौलत 163 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी लगातार विकेट गंवाए। स्कोर जब 146 पर 8 विकेट था तब तिलक वर्मा का रवि बिश्नोई (9) ने साथ दिया। तिलक ने आखिरी ओवर में छह रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। तिलक ने 55 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वह पिछली 4 इंटरनेशनल पारियों से आऊट नहीं हुए हैं।

 

इंग्लैंड : 165-9 (20 ओवर)  

- भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से धमाका किया और पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को चलता  किया। सॉल्ट ने पहली गेंद पर बाऊंड्री लगाई थी लेकिन चौथी गेंद पर वह वाशिंगटन सुंदर को कैच थमा बैठे। इसके बाद जोस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। वाशिंगटन सुंदर ने डैब्यू मैच की पहली गेंद पर डकेट का विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। लेकिन बटलर ने तूफानी खेल जारी रखा और इंग्लैंड का स्कोर 50 पार कराया।

- हैरी ब्रूक ने पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन सातवीं ओवर में वरुण वक्रवर्ती का जादू चला और ब्रूक फिर से बोल्ड हो गए। ब्रूक कोलकाता टी20 में भी चक्रवर्ती के हाथों बोल्ड हो गए थे। बटलर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें तिलक के हाथों कैच आऊट करवा दिया। बटलर ने 30 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए।

- अक्षर पटेल ने जादूई गेंदबाजी जारी रखी और अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टन का विकेट निकाल लिया। लिविंगस्टन ने 13 रन ही बनाए। 13वां ओवर फेंकने के लिए अभिषेक शर्मा आगे आ गए। उनकी पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगा लेकिन तीसरे गेंद पर उन्होंने जेमी स्मिथ का विकेट निकाल लिया। जेमी ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए।

- जेमी ओवरर्टन के रूप में वरुण वक्रचर्ती ने अपना दूसरा शिकार किया। वरुण की गेंद को जेमी समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। एक छोर पर खड़े ब्रायडन कार्से ने जरूर कुछ बड़े शॉटलगाए लेकिन 17वें ओवर में वह एक गफलत के चलते रन आऊट हो गए। कार्से ने 17 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। 19वीं ओवर में हार्दिक पांड्या ने गेंद थामी और आदिल राशिद को 10 रन पर आऊट कर  दिया। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 10 रन बनाकर स्कोर 165 तक पहुंचा दिया।
 

 

 

भारत : 166/8 (19.2 ओवर)

- भारत के लिए ओपनिंग पर संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा आए। अभिषेक ने पहले ही ओवर में 3 चौकों की मदद से 12 रन जड़ दिए। लेकिन वह दूसरे ही ओवर में मार्क वुड का शिकार भी हो गए। तीसरे ओवर में सैमसन को जोफ्रा आर्चर ने 5 रन पर अपना शिकार बनाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ शॉट लगाए लेकिन वह 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर छठी ओवर में आऊट हो गए।

- टीम इंडिया ने 58 रन पर ही तीन विकेट गंवा लिए थे। ऐसे में क्रीज पर डैब्यू कर रहे ध्रुव ज्यूरेल आए। उन्होंने कुछ सिंगल लिए लेकिन 8वीं ओवर में कार्से का शिकार हो गए। उन्होंने 4 ही रन बनाए। क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने चौके के साथ अपनी पारी की शुरूआत की। लेकिन वह 7 रन बनाकर ही ओवरटन का शिकार हो गए। इससे भारतीय टीम का स्कोर 78 रन पर 5 विकेट हो गया।

- भारतीय टीम को तिलक वर्मा के साथ वाशिंगटन सुंदर ने संभाला। सुंदर ने मार्क वुड की क्लास ली। उन्होंने 14वें ओवर में आऊट होने से पहले 19 गेंदों पर 26 रन बनाए। क्रीज पर आए अक्षर पटेल 2 ही रन बनाकर लिविंगस्टन का शिकार हो गए। इस दौरान तिलक वर्मा ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्शदीप ने महज 6 रन का योगदान दिया। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रवि बिश्नोई ने चौका लगाकर सबको हैरान कर दिया।

- आखिरी 2 ओवरों में भारत को 13 रनों की जरूरत थी। बिश्नोई ने एक और चौका लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में भारत को 6 रन की जरूरत थी। तिलक ने पहली गेंद पर दो रन लिए तो दूसरी पर चौका लगाकर टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत दिला दी।

 


नीतीश और रिंकू चोटिल

मैच की शुरूआत से पहले भारत को अपनी एकादश में कुछ बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट के कारण नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज से बाहर हो गए। शुरुआती मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन के कारण रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड : बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News