इंग्लैंड की बड़ी हार, 3-1 से टेस्ट सीरीज जीत वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने इनिंग और 25 रन से जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स की अर्धशतकीय (55) पारी की बदौलत पहली इनिंग में 205 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में ऋषभ पंत (101) और वाशिंगटन सुंदर की नाबाद 96 रन की पारी की बदौलत 365 रन बनाकर 160 रन की बढ़त हासिल की। वहीं इंग्लैंड दूसरी इनिंग में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 135 पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल ने मैच में सबसे ज्यादा 9 और अश्विन ने 8 विकेट अपने नाम किए। 

तीसरा दिन  

  • डॉम बेस 70.4 ओवर में अक्षर पटेल के हाथों 3 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद 76वें ओवर की अंतिम गेंद पर अश्विन के हाथों जैक लीच एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लीच ने 17 गेंदों में मात्र 7 रन बनाए। 
  • इंग्लैंड की टीम को 8वां झटका डॉम बेस के रूप में लगा। अक्षर पटेल ने बेस को 2 रन पर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। इस विकेट के साथ ही अक्षर पटेल ने अपने नाम 5 विकेट भी हासिल कर लिए हैं। 
  • इंग्लैंड की टीम को 7वां झटका बेन फोक्स के रूप में लगा। अक्षर पटेल ने फोक्स को 13 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवाकर पवैलियन भेजा।
  • पोप के आउट होने के बाद अगले ओवर की पहली गेंद (25.1) पर कप्तान जो रूट एलबीडब्ल्यू आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान अश्विन गेंदबाजी पर थे। रूट ने 72 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। 
  • अक्षर पटेल की गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर ओली पोप को खेलना भारी पड़ गया और वह पंत के हाथों स्टंप्ड आउट हो गए। पोप 31 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन ही बना पाए।
  • बेन स्टोक्स जो क्रीज पर मजने की कोशिश में थे, को पटेल ने कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर वापस भेजा। स्टोक्स 9 गेंदों पर मात्र 2 रन ही बना पाए। 
  • 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल ने डोमिनिक सिबली जोकि 3 रन पर खेल रहे थे को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट करवाया। 
  • पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने जानी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया। बेयरस्टो पहली ही गेंद पर शून्य पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। 
  • अश्विन ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर जैक क्राउली को रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। क्राउली 16 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

PunjabKesari

  • सुंदर 96 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक से मात्र 4 रन दूर थे लेकिन स्ट्राइक ना मिलने के कारण वह शतक पूरा नहीं कर पाए और अंत में 96 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। सुंदर ने अपनी पारी के दौरान 174 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया। भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाते हुए 160 रन की बढ़त बनाई। 
  • मोहम्मद सिराज भी सिर्फ 3 गेंदें खेलकर स्टोक्स के हाथों शून्य पर बोल्ड हो गए।
  • पटेल के आउट होने के बाद स्टोक्स के अगले ओवर की पहली ही गेंद पर इशांत शर्मा शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन की और रवाना हो गए।
  • अक्षर पटेल 97 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर जो रूट और जानी बेयरस्टो के हाथों रन आउट हुए। 

दूसरा दिन 

  • भारत ने दूसरे दिन 24 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऋषभ पंत की शतकीय और वाशिंगटन सुंदर की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट गंवाकर 294 रन (बढ़त 89) बनाए। 
  • ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया, लेकिन जेम्स एंडरसन की 85वें ओवर की पहली गेंद पर रूट को कैच दे बैठे और पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 118 गेंदें खेली और 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल 101 रन बनाए। 
  • अश्विन 59वें ओवर की पहली गेंद पर पोप के हाथों कैच आउट हो गए, इस दौरान जैक लीच गेंदबाजी पर थे। अश्विन ने 32 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए। 

Sports

  • ओपनर रोहित शर्मा उस समय अर्धशतक से चूक गए जब वह स्टोक्स की 50वें ओवर की आखिरी गेंद को पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रोहित ने 144 गेंदें खेलते हुए 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। 
  • रहाणे जेम्स एंडरसन की 38वें ओवर की पांचवीं गेंद का शिकार बने और स्टोक्स के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। रहाणे ने 45 गेंदें खेलते हुए 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए।
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका। उन्होंने 8 गेंदें खेली लेकिन कोई रन नहीं बना पाए और स्टोक्स की 27वें ओवर की चौथी गेंद पर उनके बल्ले का एज लगा और गेंद फाॅक्स के हाथों में चली गई और कोहली कैच आउट हो गए। 
  • दूसरे दिन पहला झटका पुजारा के रूप में लगा। वह जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने 66 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन बनाए। 
  • Sports

पहला दिन

  • भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 24 रन बनाए। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर टिके रहे। 
  • गिल जेम्स एंडरसन की पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हो गए। एंडरसन की गेंद गिल के पैड पर लगी और उन्होंने रिव्यू लिया और गेंद विकेटों को हिट करती हुई नजर आई जिससे अंपायर ने गिल को आउट दे दिया और वह निराश होकर पवेलियन लौट गए।  

  • इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई। अश्विन ने जैक लीच को 7 रन पर आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी को समाप्त किया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4,अश्विन ने 3, सिराज ने 2 और सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया।
  • इंग्लैंड की पारी का 9वां विकेट भी अक्षर पटेल ने लिया। अक्षर पटेल ने डॉमिनिक बेस को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना चौथा शिकार बनाया। बेस 3 रन बनाकर आउट हुए।
  • अर्धशतक की तरफ बढ़ रहें डेनियल लॉरेंस को अक्षर पटेल ने अपनी गेंद पर ऋषभ पंत के द्वारा स्टंप करवाया। लॉरेंस ने 8 चौकों की मदद से 74 गेंदों पर 46 रन बनाए। 
  • इंग्लैंड की टीम को 7वां झटका बेन फोक्स के रूप में लगा। अश्विन ने फोक्स को 1 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया।
  • क्रीज पर अच्छे दिख रहे ओली पोप को अश्विन ने अपनी गेंद का शिकार बनाया। पोप 29 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों आउट हुए। 
  • बेन स्टोक्स ने 55 रन पर अपना विकेट गंवाया और सुंदर द्वारा डाली गई 47वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 
  • ओली पोप के मैदान में आने के बाद टीम में उम्मीद की किरण आई और जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनशिप की जिसे अंत में सिराज ने तोड़ा और अपना दूसरा विकेट झटका। सिराज की 29वें ओवर की पहली ही गेंद को बेयरस्टो पढ़ने में नाकाम रहे और नतीजन बेयरस्टो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 
  • टीम के कप्तान जो रूट एक बार फिर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए मोहम्मद सिराज ने रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 13वें ओवर की पहली गेंद पर वह सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 
  • इसके बाद 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पटेल ने ओपनर जैक क्राउली को अपना शिकार बनाते हुए उन्हें सिराज के हाथों कैच आउट करवाया। क्राउली ने 30 गेंदों पर एक चौके की मदद से मात्र 9 रन ही बनाए। 
  • इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 10 रन पर ही डोमिनिक सिबली के रूप में उसे पहला झटका लगा। सिबली 5.2 ओवर में 2 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। 

इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली। बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं। 

इंग्लैंड की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन अगर अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो फिर भारत को भी खिताबी मुकाबले से बाहर कर देगी और टिम पेन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा। इस तरह के मैच में ड्रॉ हमेशा सुरक्षित विकल्प होता है लेकिन आक्रामक रवैया अपनाने वाले कोहली और कोच रवि शास्त्री रक्षात्मक रवैया नहीं अपनाना चाहेंगे क्योंकि ऐसा करना कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है। 

प्लेइंग इलेवन 

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज 

इंग्लैंड : डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News