IND vs ENG : विराट कोहली, रोहित शर्मा की नजर बड़े वनडे रिकॉर्ड्स पर
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:09 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के तहत इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बहुत बुरा समय रहा, जहां उन्हें स्कॉट बोलैंड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा। रोहित और विराट ने रणजी ट्रॉफी में भी वापसी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में नजमुल शांतो की बांग्लादेश के खिलाफ़ खेलने से पहले यह जोड़ी फॉर्म में लौटने के लिए बेताब होगी। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिन्होंने हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज में पांच विकेट लेने सहित 14 विकेट लेकर इंग्लैंड को झकझोर दिया था। चक्रवर्ती ने हाल ही में राजकोट टी20 में अपनी शानदार गेंदबाजी के बाद गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में शीर्ष पाँच में जगह बनाई।
जहां तक इंग्लैंड का सवाल है जोस बटलर के लिए वापसी करना मुश्किल काम है। जो रूट 2023 वनडे विश्व कप के बाद से अपना पहला वनडे खेलेंगे। इस बीच, रोहित, विराट, बटलर और कुछ अन्य खिलाड़ी आगामी सीरीज में कुछ रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं। भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में कुछ रिकॉर्ड बन सकते हैं। आइए इन पर नजर डालते हैं-
विराट कोहली को वनडे में 14000 रन पूरे करने और सबसे तेज 14000 रन बनाने के लिए रन बनाने के लिए 94 रन की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2006 में अपनी 350वीं पारी में बनाया था।
रोहित शर्मा को 11000 वनडे रन पूरे करने और दूसरे सबसे तेज 14000 रन बनाने के लिए 134 रन बनाने होंगे। विराट कोहली ने 2019 में अपनी 222वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था।
विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए 12 रन बनाने होंगे। सचिन तेंदुलकर 69 मैचों में 3990 रन बनाकर रिकॉर्ड धारक हैं।
विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बनने के लिए 21 रन की जरूरत है। डॉन ब्रैडमैन (5028), एलन बॉर्डर (4850), स्टीव स्मिथ (4815), विवियन रिचर्ड्स (4488) और रिकी पोंटिंग (4141 रन) इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा को वनडे में सर्वकालिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल होने के लिए 24 रन बनाने होंगे। वर्तमान में राहुल द्रविड़ 344 मैचों में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाकर 10वें स्थान पर हैं।
विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 206 रन बनाने होंगे। एमएस धोनी 48 मैचों में 46.84 की औसत से 1546 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने पास रखे हैं।
मोहम्मद शमी को वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय बनने के लिए 5 विकेट की जरूरत है। अजीत अगरकर ने 133 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था, जो उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बनाया था।
रन जोस बटलर को भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले सातवें इंग्लिश बल्लेबाज बनने के लिए 92 जरूरत है। जो रूट (3746), एलिस्टेयर कुक (3253), केविन पीटरसन (2890), इयान बेल (2506), ग्राहम गूच (2145) और जॉनी बेयरस्टो (2076) इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
आदिल राशिद को ग्रीम स्वान के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे इंग्लिश स्पिनर बनने से 4 विकेट दूर हैं। स्वान 410 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।
जोफ्रा आर्चर को सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बनने के लिए मात्र 3 विकेट चाहिए। जेम्स एंडरसन के नाम 31 मैचों में यह रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2004 में बनाया था।