IND vs ENG : पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल बाहर, बुमराह की एंट्री

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 02:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे। पांचवां टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा। 

बीसीसीआई ने कहा, 'फिटनेस समस्या के कारण धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। वहीं चौथे टेस्ट में आराम दिए जाने वाले जसप्रीत बुमराह 5वें टेस्ट के लिए धर्मशाला में टीम के साथ जुड़ेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह वह 2 मार्च, 2024 से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम तमिलनाडु में शामिल होंगे। जरूरत पड़ने पर वह पांचवें टेस्ट के लिए घरेलू मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम में शामिल होंगे।' 

इसके अलावा बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी पर अपडेट देते हुए कहा, 'शमी की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही अपनी पुनर्वास प्रक्रिया शुरू करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे।' 

गौर हो कि भारत ने पहला टेस्ट हारने के बाद शादार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की। 

5वें टेस्ट के लिए भारत की अपडेटिड टीम : 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Content Writer

Sanjeev