IND vs ENG Test Series : अश्विन-जडेजा बनाएंगे यह बड़े रिकॉर्ड, जो रूट के पास भी मौका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 11:46 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय टीम 25 जनवरी से इंगलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 5 टैस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप की राह में भारत के लिए यह महत्वपूर्ण सीरीज है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम जहां आईपीएल खेलने में बिजी रहेगी तो इसके ठीक बाद टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। बहरहाल, भारत बनाम इंगलैंड टैस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। आइए जानते हैं-

 

 

रविंद्र जडेजा
जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने से 196 रन दूर हैं। इसी के साथ टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने के लिए भी उन्हें मात्र 25 विकेट चाहिए।

 

 

 


रविचंद्रन अश्विन 
टैस्ट सीरीज में 10 विकेट लेते ही अश्विन के नाम पर 500 टेस्ट विकेट दर्ज हो जाएंगे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज होंगे। उनसे आगे अभी भी अनिल कुंबले हैं जोकि 619 विकेट ले चुके हैं। वह 14 विकेट लेते ही अनिल कुंबले के भारत में लिए गए सर्वाधिक विकेटों की संख्या को भी पीछे छोड़ देंगे। यही नहीं, अश्विन इंगलैंड के खिलाफ 13 विकेट लेते ही एक टीम के खिलाफ 100 विकेट पूरे कर लेंगे। किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी शेन वॉर्न है जोकि इंगलैंड के खिलाफ 195 विकेट ले चुके हैं।

 

 


जो रूट 
इंगलैंड के बल्लेबाज अगर 30 रन बना लेते हैं तो भारत के खिलाफ टैस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। पोंटिंग ने 2555 रन बनाए हैं जबकि रूट अभी भारत के खिलाफ 2526 रन बना चुके हैं। अगर रूट 48 रन बना लेते हैं तो भारत में 1000 रन पूरे करने वाले केवल दूसरे इंगलैंड के बल्लेबाज होंगे। 

 

 


जेम्स एंडरसन 
इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगर 11 विकेट ले लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ 150 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। अगर वह 23 विकेट लेते हैं तो 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस रिकॉर्ड में स्पिनरों का बोलबाला है। मुथैय्या मुरलीधरन के नाम पर 1347 तो शेन वॉर्न के नाम पर 1001 विकेट हैं।

 

 

बेन स्टोक्स
इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अगर भारत के खिलाफ 3 विकेट लेते हैं तो वह टैस्ट फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। वह ऐसे केवल तीसरे ऑलराऊंडर बन जाएंगे जिनके नाम पर 6 हजार रन भी होंगे। इससे पहले जैक कैलिस के नाम पर 13289 रन और 292 विकेट हैं। इसी तरह गैरी सोबर्स के नाम पर 8032 रन और 235 विकेट हैं।

 

 

विराट कोहली
भारतीय बल्लेबाज कोहली को टैस्ट में 9 हजार रन पूरे करने के लिए मात्र 152 रनों की जरूरत है। 9 रन बनाते ही वह इंगलैंड के खिलाफ 2 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। पहले पर 2535 रन के साथ तेंदुलकर तो दूसरे पर 2483 रन के साथ सुनील गावस्कर है। 


एक्स्ट्रा शॉट
इंगलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने ओवरऑल 174 मैच (तीनों फॉर्मेट) जीते हैं और 177 गंवाए हैं। अगर टैस्ट सीरीज भारतीय टीम 4-0 या 5-0 से जीत लेती है तो यहां रिकॉर्ड बनेगा। इसके अलावा घरेलू धरती पर इंगलैंड के खिलाफ भारत ने 31 टेस्ट जीते हैं। वह 2 टैस्ट जीतकर इसे बेहतर बना सकती है।

Content Writer

Jasmeet