IND vs ENG टेस्ट सीरीज के टॉप स्कोरर और विकेटटेकर्स की लिस्ट आई बाहर

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और इंगलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में इंगलैंड के सिर्फ दो ही बल्लेबाज जो रूट और बेन स्टोक्स कुछ रन बना पाए नहीं तो इंगलैंड का ओपनिंग क्रम और मिडिल क्रम तो पूरी सीरीज के दौरान रन बनाने के लिए तरसता रहा। रूट पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के बाद सीरीज के टॉप स्कोरर भी रहे। वहीं, अश्विन हाईएस्ट विकेटटेकर्स रहे। आइए जानते हैं- टेस्ट सीरीज में खिलाडिय़ों का प्रदर्शन कैसा रहा।

सीरीज के 5 टॉप स्कोरर


जो रूट : 4 मैच, 368 रन, 46 औसत, 35 चौके, 2 छक्के
रोहित शर्मा : 4 मैच, 345 रन, 57 औसत, 43 चौके, 5 छक्के
रिषभ पंत : 4 मैच, 270 रन, 54 औसत, 32 चौके, 10 छक्के
बेन स्टोक्स : 4 मैच, 203 रन, 50 औसत, 22 चौके, 5 छक्के
रवि अश्विन : 4 मैच, 189 रन, 51 औसत, 24 चौके, 2 छक्के

सीरीज के 5 विकेट टेकर्स
रवि अश्विन : 4 मैच, 32 विकेट, 14.72 औसत
अक्षर पटेल : 4 मैच, 27 विकेट, 10.59 औसत
जैक लीच : 4 मैच, 18 विकेट, 28.72 औसत
जेम्स एंडरसन  : 3 मैच, 8 विकेट, 15.88 औसत
मोईन अली : 1 मैच, 8 विकेट, 28.25 औसत

सबसे अच्छी औसत (गेंदबाजी)


अक्षर पटेल : 3 मैच, 127.4 ओवर, 27 विकेट
रवि अश्विन : 4 मैच, 188.1 ओवर, 27 विकेट
जेम्स एंडरसन : 3 मैच, 65.5 ओवर, 27 विकेट
जो रूट  : 4 मैच, 45 ओवर, 27 विकेट
ईशांत शर्मा : 4 मैच, 59 ओवर, 27 विकेट

टूर्नामैंट में सबसे ज्यादा छक्के


10 : रिषभ पंत
5 : रोहित शर्मा
5 : बेन स्टोक्स
5 : मोईन अली
3 : वाशिंगटन सुंदर

सबसे ज्यादा रन (व्यक्तिगत पारी)
218 : जो रूट
231 : रोहित शर्मा
148 : रवि अश्विन
118 : रिषभ पंत
174 : वाशिंगटन सुंदर

Content Writer

Jasmeet