IND vs IRE : संजू सैमसन के बल्ले से 7 साल बाद निकला टी-20 अर्धशतक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 11:04 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने डबलिन के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने टी-20 आई करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया। सैमसन ने टीम इंडिया के लिए पहला मुकाबला जुलाई 2015 में खेला था जिसमें वह 19 रन ही बना पाए थे। उन्हें कई मौके मिले लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ मौका मिलते ही उन्होंने इस भुनाया और शानदार अर्धशतक अपने नाम किया। संजू के बल्ले से इस अर्धशतक को निकलने में 7 साल लग गए।

संजू सैमसन के टी-20 आई में अब तक के स्कोर
पहला टी-20 बनाम जिमबाब्वे : 19 रन
दूसरा टी-20 बनाम श्रीलंका : 6 रन
तीसरा टी-20 बनाम न्यूजीलैंड : 8 रन
चौथा टी-20 बनाम न्यूजीलैंड : 2 रन
5वां टी-20 बनाम ऑस्ट्रेलिया : 23 रन
छठा टी-20 बनाम ऑस्ट्रेलिया: 15 रन
7वां टी-20 बनाम ऑस्ट्रेलिया : 10 रन
8वां  टी-20 बनाम श्रीलंका : 27 रन
9वां टी-20 बनाम श्रीलंका : 7 रन
10वां टी-20 बनाम श्रीलंका : 0 रन
11वां टी-20 बनाम श्रीलंका : - रन
12वां टी-20 बनाम श्रीलंका : 39 रन
13वां टी-20 बनाम श्रीलंका : 18 रन
14वां टी-20 बनाम श्रीलंका : 71 रन

संजू को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में मौका नहीं मिला था। संजू ने आईपीएल 2022 में अच्छा परफॉर्म किया था। ऐसे में क्रिकेट फैंस भी उन्हें एक मौका देने की बात कर रहे थे। आखिर बीसीसीआई ने भी आयरलैंड के महत्वपूर्ण दौरे पर संजू सैमसन को सिलेक्ट कर लिया। संजू को पहले टी-20 में मौका नहीं मिला था। उनकी जगह दीपक हुड्डा को ओपिनिंग पर भेजा गया था। लेकिन दूसरे टी-20 में मौका मिलते ही संजू ने इसे भुनाया और अर्धशतक लगा दिया। 

Content Writer

Jasmeet