IND vs IRE : हार्दिक की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड को किया क्लीन स्विप, दूसरा टी-20आई 4 रन से जीता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 12:42 AM (IST)

खेल डैस्क : हार्दिक पांड्या ने अपने कप्तानी अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए आयरलैंड को दो टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया। पहला टी-20 सात विकेट से जीतने के बाद भारत ने 4 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज क्लीन स्विप की। हालांकि यह जीत भारत के लिए इतनी आसान भी नहीं थी। डबलिन के मैदान पर भारत ने पहले खेलते हुए दीपक हुड्डा के 104 तो संजू सैमसन के 71 रनों की बदौलत सात विकेट खोकर 225 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड ने तेजतर्रार शुरूआत की। पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 40 तो कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए। अंत के ओवरों में हेक्टर ने 39 तो डॉकरेन ने तेजतर्रार पारी खेलकर मैच रोमांचक मोड़ तक पहुंंचा दिया। आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। भारतीय टीम आखिरकार वापसी करने में सफल रही और 4 रनों से मैच जीत लिया। 

 

भारत (पहली पारी)
 

ईशान किशन 3 रन बनाकर आऊट
भारतीय टीम ने ओपनिंग क्रम को एक बार फिर बदला। ईशान किशन के साथ इस बार संजू सैमसन को मौका दिया गया। संजू अच्छे टच में दिखे लेकिन ईशान महज 3 रन बनाकर आऊट हो गए। ईशान ने पहले टी-20 में टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी थी। उन्होंने महज 11 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाए थे। 


आयरलैंड ने दो मौके गंवाए
भारत की ओर से संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने तेजी से रन बनाने जारी रखे। हालांकि इस दौरान वह विकेट गंवाने से बचे भी। दीपक हुड्डा को पांचवें ही ओवर में ही पगबाधा आऊट दे दिया गया था लेकिन उन्होंने डीआरएस ले लिया। गेंद लैंथ स्टंप से बाहर पिच हुई थी इस कारण उनकी विकेट बच गई। इसी तरह नौवें ओवर में डैनले को सैमसन ने सीधा शॉट मारा। गेंद गेंदबाज के हाथ से लगकर छिटक गई। 

 

दीपक हुड्डा के बल्ले से निकला शतक
दीपक हुड्डा ने डबलिन के मैदान पर लगातार दूसरे टी-20 में प्रभावित किया। उनके बल्ले से शतक निकला। खास बात यह रही कि दीपक का यह महज पांचवां टी-20 मुकाबला है। उन्हें पहले दो टी-20 मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन इस सीरीज में उन्होंने जोरदार वापसी की। पहले टी-20 में भी उन्होंने नाबाद 47 रन बनाए थे। संजू सैमसन के बल्ले से भी 71 रन निकले। दोनों ने भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी की। 

 

आयरलैंंड (दूसरी पारी)


आयरलैंड के ओपनर्स चमके, 5 ओवर में 65 रन
बड़ा लक्ष्य मिलने के बाद आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टीम को तेजतर्रार शुरूआत की। खास तौर पर पॉल स्टर्लिंग ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर जमकर रन बरसाए। दोनों ने पहले 5 ओवर में ही टीम का स्कोर 65 पर ला खड़ा किया। स्टर्लिंग 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बता दें कि डबलिन की इसी पिच पर टी-20 आई में 252 रन भी बन चुके हैं। 

 


स्पीडस्टर उमरान मलिक पर सबकी नजरें
आईपीएल 2022 में 157 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर चर्चा में आए उमरान मलिक पहले टी-20 में प्रभावित नहीं कर पाए थे। उनके एक ओवर से ही 18 रन गए थे। लेकिन दूसरे टी-20 में उन्होंने सधी हुई शुरूआत की। उन्होंने पहले ही ओवर में केवल छह रन दिए। लेकिन दूसरी ओवर में 14 रन लुटा दिए। उमरान ने आखिरी ओवर फेंका और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

 

आयरिश कप्तान ने लगाई तेजतर्रार फिफ्टी
पॉल स्टर्लिंग के आऊट होने के बाद भी आयरिश कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने रन बनाने की गति को धीमा नहीं पडऩे दिया। बलबर्नी शुरूआत में सिर्फ छक्के लगाने में डील कर रहे थे। उन्होंने जब तक पहला चौका लगाया, छह छक्के लगा चुके थे। उन्हें रोकना टीम इंडिया के लिए मुश्किल लग रहा था। आखिरकार हर्षल पटेल ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। बलबर्नी ने 37 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। 

 

टेक्टर ने फिर दी टक्कर
आयरलैंड के लिए एक बार फिर से हैरी टेक्टर रन बनाते हुए नजर आए। 17वें ओवर तक वह 39 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि आयरलैंड को 18 गेंदों में महज 38 रनों की जरूरत थी। तभी उनकी विकेट गिर गई। टेक्टर को भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच आऊट कराया। बता दें कि टेक्टर ने पहले टी-20 में भी शानदार अर्धशतक लगाया था। उनकी बल्लेबाजी से हार्दिक भी प्रभावित दिखे थे। हार्दिक ने मैच के बाद टेक्टर को अपना बल्ला भी दिया था। 

 

IND vs IRE 2nd T20i Live, IND vs IRE, Ireland vs India, Team india, cricket news in hindi, Hardik pandya, भारत बनाम आयरलैंड, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार हिंदी में, हार्दिक पांड्या
 


दोनों टीमों की  प्लेइंग-11

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (C), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (W), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट

भारत :  संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (C), दिनेश कार्तिक (W), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक


भारतीय टीम ने आयरलैंड से अब तक चारों मुकाबले जीते
मैच 1 :
आयरलैंड 112/8 (एंड्रयू व्हाइट 29, जहीर खान 4/19, प्रज्ञान ओझा 2/18) भारत : 113/2 (रोहित शर्मा 52 नंबर; गौतम गंभीर 37) नॉटिंघम। 2009 के विश्व कप में हुआ यह मैच भारत ने 8 विकेट से जीता।
मैच 2 : भारत 208/5 (रोहित शर्मा 97, शिखर धवन 74; पीटर चेस 4/35), आयरलैंड 132/9 (जेम्स शैनन 60; कुलदीप यादव 4/21, युजवेंद्र चहल 3/38) 2018 मलाहाइड में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 76 रन से जीता।
मैच 3 : भारत 213/4 (केएल राहुल 70, सुरेश रैना 69, हार्दिक पांड्या 32; केविन ओ’ब्रायन 3/40), आयरलैंड 70 (युजवेंद्र चहल 3/21, कुलदीप यादव, 3/16, उमेश यादव 2/19) सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत 143 रन से जीता। 
मैच 4 : आयरलैंड 108/4 (हैरी टेक्टर 64, भुवनेश्वर कुमार 1/16, युजवेंद्र चहल 1/11), भारत 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 111 (दीपक हुड्डा 47; क्रेग यंग 2/18) भारत ने 2022 में हुआ पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News