IND vs NED : विराट कोहली ने 51 रन बनाकर बराबर किया सचिन-शाकिब का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 07:37 PM (IST)

बेंगलुरु (कर्नाटक) : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी के एक संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में हमवतन और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) की बराबरी पर आ गए हैं। क्रिकेट विश्व कप में बेंगलुरु के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ विराट ने 56 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। विराट का यह इस विश्व कप में 2 शतक समेत 7वां 50+ स्कोर था। उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2003 क्रिकेट विश्व कप में 7 पचास से अधिक स्कोर (एक शतक और छह अर्द्धशतक) किए थे। इसी तरह शाकिब ने भी 2019 विश्व कप में 2 शतक और 5 अर्द्धशतक के साथ 7 पचास से अधिक स्कोर बनाए थे।

 

 


विराट टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 पारियों में 99.00 की औसत से 594 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103* है। यही नहीं, वह विश्व कप इतिहास में बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर अभी भी सचिन तेंदुलकर 2278 रनों के साथ बने हुए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 1743 रन बनाकर काबिज है। आगामी मुकाबलों में अगर विराट एक बड़ा शतक लगा दें तो वह पोंटिंग के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं। 

 


बता दें कि मेजबान भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 8 मैचों में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। भारत वनडे विश्व कप 2023 में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उनका नेट रन रेट +2.456 है। उत्कृष्ट नीदरलैंड टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में अपनी क्लास का प्रदर्शन किया जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था। इसके बाद बांग्लादेश को भी हराया लेकिन उसके बाद वह लय में नहीं दिखी।

 


दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
नीदरलैंड्स : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
 

Content Writer

Jasmeet