IND vs NZ : वानखेड़े टेस्ट से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह ! यह वजह आ रही सामने
punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 05:46 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। माना जा रहा है कि बुमराह को आराम दिया गया है ताकि वह 10 नवंबर को बहुप्रतीक्षित पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बॉडी रिकवर कर लें। माना जा रहा है कि बुमराह बुधवार रात को ही अपने घर (अहमदाबाद) के लिए उड़ान भर चुके हैं। टीम प्रबंधन पहले बुमराह को पुणे टेस्ट से आराम देना चाहता था लेकिन भारत जैसे ही बेंगलुरु में पहला टेस्ट हारा, बीसीसीआई ने अपना इरादा बदल दिया। भारत फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के अहम दौरे पर बुमराह का फिट रहना बेहद जरूरी है।
सूत्रों का कहना है कि वह (बुमराह) मुंबई टेस्ट नहीं खेलेंगे और घर वापस आ गए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन चाहता था कि वह थोड़ा आराम करें ताकि वह अपने शरीर को स्वस्थ कर सकें। अब जब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी तो वह भारतीय टीम से जुड़ेंगे। बुधवार दोपहर को बुमराह भारतीय टीम के साथ नेट प्रैक्टिस के दौरान नहीं दिखे थे।
बुमराह संबंधी जब प्रेस वार्ता में गौतम गंभीर को सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उसने (बुमराह) अभी-अभी अपनी तैयारी की है, मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि मुंबई में मौसम कैसा है, इसलिए जाहिर तौर पर उसे अपनी ऊर्जा भी बचाकर रखने की जरूरत है। तो उसने अपनी गेंदबाजी कर ली है, उसने वास्तव में अच्छी तैयारी की है और वह ठीक है। इसलिए वह एक वरिष्ठ खिलाड़ी है, वह जानता है कि टेस्ट मैच के लिए उसे कितनी तैयारी करने की जरूरत है।
इससे पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने कहा था कि उसने (बुमराह) ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। उन्हें काफी आराम मिला है। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और काम का बोझ हमेशा हमारे दिमाग में रहता है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैचों में 41 ओवर फेंक चुका है। अब उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक तरोताजा होने की जरूरत है। बता दें कि बुमराह अगर मुंबई टेस्ट नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा।