IND vs NZ : रचिन रवींद्र को पता था आएगा शतक, इसलिए पहले ही कर दिया यह काम

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 10:33 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के ऑलराऊंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। भारतीय टीम जोकि पहली पारी में महज 46 रन पर ही आऊआऊट हो गई थी, के सामने न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरूआत की थी। रचिन ने 128 रन बनाए और टीम को 400 पार ले जाने में मदद की। इससे न्यूजीलैंड को भी 350 से ज्यादा की महत्वपूर्ण लीड मिली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जब भारतीय टीम 125 रन पीछे थे, तो रचिन रवींद्र ने अपनी बल्लेबाजी योजना, विराट कोहली के विकेट आदि पर भी बात की। 

 

IND vs NZ, Rachin Ravindra, Cricket news, sports, Rachin Ravindra Hundred in bangalore, रचिन रवींद्र, क्रिकेट समाचार, खेल, रचिन रवींद्र बेंगलुरु में शतक

 

सबसे पहले रचिन ने बेंगलुरु में खेलने को सबसे अगल फीलिंग बताया। रचिन के पिता बेंगलुरु से ही हैं जोकि बरसों पहले काम की तलाश में न्यूजीलैंड बस गए थे। रचिन के दादा दादी और बाकी परिवार अभी भी बेंगलुरु में ही रहता है। ऐसे में रचिन जब बेंगलुरु में भारत के खिलाफ मैच खेलने आए तो उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों को इसके लिए इनवाइट किया। खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें (उनके पिता को) यहां पाकर बहुत अच्छा लगा। यह उनका गृहनगर है, यहां उनका परिवार भी है। मैंने उनके लिए पहले से ही प्रबंध (टिकट आवंटन) कर रखा था। पूरी पुस्तिका ले रखी थी। यहां रन बनाकर अच्छा लगा।

 

 

रचिन ने इस दौरान विराट कोहली की विकेट मिलने पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि विराट निश्चित तौर पर महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने बहुत अच्छा खेला और खराब गेंदों को सजा दी। उनका विकेट आ गए है यह हमारे लिए अच्छी बात है। वहीं, टिम साउथी के साथ अपनी रिकॉर्ड साझेदारी पर उन्होंने कहा कि हम बस साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। टिम (साउथी) के साथ उस साझेदारी ने वास्तव में मेरी मदद की। हमारा उद्देश्य स्पष्ट था। हम जानते थे कि हमें क्या करने की जरूरत है। वहीं, बेंगलुरु की विकेट पर उन्होंने कहा कि यह थोड़ा आरामदायक है। यह विकेट पूरी तरह से अलग है। या कहें यह बल्लेबाजी के लिए एक सुंदर विकेट है।


ऐसे चल रहा है मुकाबला
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 46 पर ऑल आऊट हो गई। ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जयसवाल (13) ही दोहरे अंक का आंकड़ा छू सके। मैट हेनरी (5/15) और विलियम ओ'रूर्के (4/22) न्यूजीलैंड के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे के 91, रचिन रविंद्र के 134 रन और टिम साउदी के 65 रनों की बदौलत 402 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने मजबूत शुरूआत की। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 52 तो यशस्वी जयसवाल ने 35 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली के साथ सरफराज ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 231/3 तक पहुंचाया। भारत अभी भी 125 रन पीछे है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News