भारत का न्यूजीलैंड दौरा : टी-20 सीरीज में इन 5 भारतीय क्रिकेटरों पर रहेगी नजरें

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 05:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 मैच खेलेगी जिसका पहला मुकाबला 24 जनवरी से खेला जाना है। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर भारत के इन 5 खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। 

भारत के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होने 155.12 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाएं हैं। इस दौरान विराट का सर्वश्रेष्ट स्कोर70 रन रहा । 

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें रोहित ने 130.26 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाएं हैं।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 टी20 मैच खेले हैं जिसमें धवन ने 128.81 की साधारण स्ट्राइक रेट से 152 रन ही बना पाएं हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर बल्ला बोलता है उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ खेले 3 मैचों में 144 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं।  

चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई हैं। बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्हे सिर्फ 4 विकेट ही मिल सकी है । 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है  
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

Jasmeet