IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड के 235 रनों के जवाब में टीम इंडिया 86/4

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 05:07 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत और न्यूजीलैंड मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने हैं। श्रृंखला पहले ही 2-0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम ने बुमराह की जगह सिराज तो कीवी ने सेंटनर की जगह ईश साढ़ी को जगह दी है। बहरहाल, न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 235 रन ही बनाए हैं। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर  ने 4 तो रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पंत के साथ शुभमन गिल बने हुए हैं। भारत अभी 149 रन पीछे है।

 

 

भारत पहली पारी : 86/4 (19 ओवर)

- भारतीय टीम का पहला विकेट जल्द ही गिर गया। रोहित शर्मा फिर फ्लॉप साबित हुए और मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इस दौरान जयसवाल फिर से शुभमन गिल के साथ अच्छे टच में दिखे। दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोर 50 से पार करवाया। 18वें ओवर में भारतीय टीम को झटका लगा जब न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने जयसवाल को आऊट कर दिया। जयसवाल मात्र 30 रन ही बना पाए।

- दिन का खेल समाप्त होने में कुछ समय था ऐसे में मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। लेकिन वह एजाज की पहली ही गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। इसके बाद विराट कोहली को क्रीज पर उतरना पड़ा। हालांकि वह भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और मात्र 4 ही रन बनाकर रन आऊट हो गए।

- क्रीज पर पंत आए और उन्होंने गेंद को डिफेंड किया। 19वीं ओवर की समाप्ति के साथ ही दिन के खेल का समापन कर दिया गया। भारत अभी 4 विकेट गंवाकर 86 रन बना चुका है। शुभमन गिल 31 तो ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। भारत अभी भी न्यूजीलैंड की पहली पारी से 149 रन पीछे है।

 

 

न्यूज़ीलैंड पहली पारी : 235-10 (65.4 ओवर)
- भारत के लिए सुबह के सत्र में स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए। लेकिन लंच के बाद न्यूजीलैंड ने मजबूती से वापसी की। यंग और मिचेल ने स्पिनरों को सहजता से खेला और लगातार स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाए। तेज गर्मी और उमस के बीच यंग की एकाग्रता टूटी और जडेजा ने उन्हें पहली स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया। उन्होंने ब्लंडेल को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद फिलिप्स भी नहीं टिक सके।

- तीन विकेट लेने के साथ ही जडेजा भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर आ गए। उन्होंने तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ा जिनके 312 विकेट हैं। इससे पहले सुंदर ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई। सुंदर ने टॉम लैथम (28) और रचिन रविंद्र (पांच) के विकेट चटकाए।

- पुणे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले सुंदर ने जल्दी ही लय पकड़कर कीवी बल्लेबाजों का डिफेंस तोड़ दिया। उन्होंने तीसरे ओवर में कीवी कप्तान को बाहर निकलकर खेलने पर मजबूत किया और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी।

- रविंद्र भी बीसवें ओवर में ठीक इसी अंदाज में आउट हुए। इससे पहले तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेवोन कोंवे को पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन बल्ले का भीतरी किनारा लगने से बल्लेबाज के पक्ष में फैसला गया। कोंवे उस समय चार रन पर थे और इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।

 

 

क्या उम्मीद करें
मुंबई में हमेशा की तरह स्थितियां गर्म और आर्द्र हैं। उम्मीद है कि पिच सूखी होगी और पारंपरिक लाल मिट्टी वाली पिचों की तरह ही खेली जाएगी। खेल से एक दिन पहले भी इसमें कुछ सफाई हुई। इसलिए स्पिनरों के लिए कुछ टर्न और उछाल की उम्मीद है।


मौसम रिपोर्ट

AccuWeather के मुताबिक, शुक्रवार को हालात उमस भरे रहने और दोपहर में आंधी आने की संभावना है। हालांकि, अगले 4 दिन मैच के लिए अनुकूल रहेंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं है।


हैड टू हैड
भारत और न्यूजीलैंड अब तक 64 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इनमें से भारत ने 22 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड ने 15 मैच जीते और 27 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। टेस्ट में दोनों पक्षों के बीच हाल की 5 झड़पों में, भारत ने केवल एक गेम जीता है, जबकि न्यूजीलैंड ने 3 जीते हैं।


देखने लायक खिलाड़ी
नवंबर में आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सभी की निगाहें विराट कोहली और वानखेड़े में एक और रैंक टर्नर में बाएं हाथ के स्पिनरों को खेलने की उनकी क्षमता पर होंगी। कोहली के साथ-साथ कप्तान रोहित भी न्यूजीलैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे, ऐसे में उनके लिए सीरीज से पहले फॉर्म में कुछ झलक पाने का यह आखिरी मौका हो सकता है।


क्या आप जानते हैं?
- अगर भारत वानखेड़े टेस्ट हार जाता है तो यह 2000 के बाद पहली बार होगा जब उसे किसी घरेलू टेस्ट सीरीज में किसी विपक्षी टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया हो।
- रोहित शर्मा टेस्ट में आठ पारियों में चार बार आउट हुए हैं और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज के खिलाफ उनका औसत केवल 12.75 है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के

भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News