IND vs NZ : केन विलियमसन ने मैच को बताया शानदार, रचिन को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 06:40 PM (IST)

कानपुर : न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट हार के कगार पर पहुंच जाने के बावजूद ड्रा हो जाने पर राहत की सांस लेते हुए कहा कि यह काफ़ी शानदार मैच रहा। विलियम्सन ने मैच के बाद कहा कि अंत तक तीनों परिणाम संभव दिख रहे थे। हमने दिन भर बल्लेबाज़ी की और द्दढ़ता दिखाई। 

विलियमसन ने आगे कहा यह रचिन, ऐजाज़ और समरविल के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। रचिन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह भी काफी सराहनीय है। यहां पर स्टेडियम में फैंस को आते देखना भी सुखद था। हमारे दोनों तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। यह एक मजबूत भारतीय टीम है, इसलिए हमें हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करना था। 

गौर हो कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए। वहीं भारत ने अपनी दूसरी पारी 234 रन पर घोषित कर दी और न्यूजीलैंड टीम को 284 रन का लक्ष्य दिया। न्यजीलैंड के बल्लेबाजों ने आखिरी दिन बल्लेबाजी की और मैच को ड्रॉ करवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News