IND vs NZ : तीन साल से जीत रहा न्यूजीलैंड, पहले वनडे में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 04:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम (145 नाबाद) और कप्तान केन विलियमसन (94 नाबाद) के बीच 221 रनों की तूफानी भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को भारत के 307 रनों के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृखंला का पहला मुकाबला आसानी के साथ सात विकेट से अपने नाम कर लिया। इस दौरान तीन रिकॉर्ड बने हैं जबकि इसी के साथ ही कुछ अन्य आंकड़ें भी ध्यान देने योग्य हैं जो इस प्रकार हैं - 

घर में न्यूजीलैंड के लिए लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीत 

13 जीतें : फरवरी 2019 - जारी* 
12 जीत : जनवरी-दिसंबर 2015 
9 जीत : दिसंबर 2017 - फरवरी 2018 

वनडे चेज में चौथे विकेट या उससे नीचले क्रम के लिए नाबाद 200+ साझेदारी 

226* ईयोन मॉर्गन - आर बोपारा डबलिन 2013 
221* केन विलियमसन - टॉम लैथम ऑकलैंड 2022 

भारत के खिलाफ 300+ का लक्ष्य हासिल करना 

केवल दूसरी बार न्यूजीलैंड ने वनडे में भारत के खिलाफ 300+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। इससे पहले उन्होंने हैमिल्टन में 2020 में 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सफलता हासिल की थी। 

न्यूजीलैंड में वनडे में श्रेयस अय्यर 

103(107) 
52(57) 
62(63) 
80*(76) 
न्यूजीलैंड में रमीज राजा के बाद लगातार चार या अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 5 वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन :

हार 
हार 
हार 
हार 
हार 

गौर हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 306 रन बनाए। इसके जबाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में तीन विकेट पर 309 रन बनाकर जीत दर्ज की। विकेटकीपर टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड के लिए 104 गेंद में नाबाद 145 रन की आक्रामक शतकीय पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से नाबाद 94 रन निकले। भारत के लिए पदार्पण करने वाले उमरान मलिक ने दो विकेट लिए। 

Content Writer

Sanjeev