IND vs PAK : भारतीय बल्लेबाज देख खुश हुए Sachin Tendulkar, बोले- यह सकारात्मक संकेत है

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 10:36 PM (IST)

कोलंबो : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि विश्व कप से पहले चोटी के छह बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है।


तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि विराट (कोहली) और केएल (राहुल) को शतक जड़ने पर बधाई। भारतीय टीम के लिए यह बड़ा सकारात्मक संकेत है कि उसके चोटी के छह बल्लेबाजों रोहित (शर्मा), शुभमन (गिल), विराट, केएल, ईशान (किशन) और हार्दिक (पंड्या) ने पिछले 2 मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाए। बहुत अच्छा खेले। इसे बरकरार रखो।


पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मैच में किशन और हार्दिक ने विषम परिस्थितियों में अर्धशतक जड़े थे जबकि इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ सुपर चार के मैच में रोहित और गिल ने अर्धशतक बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कोहली ने नाबाद 122 और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 356 रन तक पहुंचाया। 


 

Content Writer

Jasmeet