IND vs PAK : जीत से गद्दगद्द हुए Mohammad Rizwan- यह खेल फाइनल जितना कीमती

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 11:58 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2022 के सुपर 4 में पाकिस्तान की भारत पर जीत में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बड़ा योगदान रहा। रिजवान ने 71 रन बनाकर पाक की जीत की नींव रखी। मैच के बाद रिजवान ने कहा- इस मैच को पूरी दुनिया देख रही है। यह खेल फाइनल जितना कीमती है। यहां हर खिलाड़ी अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करता है। हमारी योजना हमेशा की तरह नई गेंद के खिलाफ लंबी बल्लेबाजी करने की थी। मैंने अंत तक बने रहने की कोशिश की। हम अपनी ताकत जानते हैं, हमारी बल्लेबाजी में गहराई है, हमारे पास पावर-हिटर हैं जो अंतिम 4 ओवरों में लगभग 45 रन बनाने में सक्षम हैं। इसलिए हम घबराए नहीं।

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन
192 मोहम्मद रिजवान 
154 विराट कोहली
135 रहमानुल्लाह गुरबाज
99 सूर्यकुमार यादव
98 कुसल मेंडिस

रिजवान की अगर बात करें तो उनके 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1783 रन हो गए हैं। उनकी औसत 52 तो स्ट्राइक रेट 128 चल रही है। वह एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। एशिया कप 2022 में उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में 43, हांगकांग के खिलाफ नाबाद 78 तो अब भारत के खिलाफ सुपर 4 के मैच में 71 रन बनाए। 

मैच की बात करें तो एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के 71 तो पुछल्ले बल्लेबाजों के बेहतर सहयोग के कारण लक्ष्य हासिल कर लिया। 

इससे पहले बाबर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारत इस मैच में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को लेकर उतरी थी। विराट ने अर्धशतक लगाया तो रोहित और केएल राहुल ने 28-28 रनों का योगदान दिया जिसके चलते टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 181 रन तक पहुंच गई लेकिन पाक बल्लेबाजों ने शानदार लय दिखाते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। 
 

Content Writer

Jasmeet