IND Vs PAK, Asia Cup : शाहीन अफरीदी के लगी चोट, मैच के बीच छोड़ा मैदान!

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 04:16 PM (IST)

कोलंबो : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2023 के अपने सुपर फोर मैच में भारत के खिलाफ सिर्फ तीन ओवर फेंकने के बाद मैदान छोड़ दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और दूसरे ओवर की पहली गेंद पर घटी गिल को नसीम शाह के खिलाफ फ्लाइंग एज मिली जो थर्ड मैन के पास गई। शाहीन ने प्रतिक्रिया देने में देरी की और परिणामस्वरूप पूरी संभावना है कि उनकी उंगली पर चोट लगी है। 

उन्होंने कैमरे के सामने ज्यादा असहजता नहीं दिखाई, लेकिन टीम फिजियो को एक-दो बार शाहीन की उंगलियों को देखते हुए पाया गया। बाद में यह बात सामने आई कि शाहीन ड्रेसिंग रूम में लौट गए हैं। हालांकि शाहीन की चोट पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। 

इस बीच मैदान छोड़ने से पहले शाहीन शाह ने तीन ओवर फेंके और 31 रन दिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा द्वारा बाउंड्री लगाने से पहले पांच डॉट गेंदबाजी करके शुरुआत की। हालांकि 15वें ओवर में भारतीय ओपनरों शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए बिना किसी नुकसान (विकेट गंवाए) के भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 

Content Writer

Sanjeev