IND vs PAK, T20 WC : हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इमाद वसीम पर लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 12:01 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने इमाद वसीम पर भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क में रविवार को खेले गए मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता। वसीम ने 23 गेंद पर 15 रन बनाए। 

मलिक ने कहा, ‘आप उसकी (वसीम) पारी पर गौर करो तो ऐसा लगता है कि वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहा है।' 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क की खराब मानी जा रही नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर आखिरकार शानदार जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम पहले खेलते हुए पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के आगे 119 रन ही बना पाई थी। विराट कोहली 4, सूर्यकुमार 7 तो हार्दिक 7 ही रन बना पाए थे। लक्ष्य क पीछा करने उतरी पाकिस्तान को रिजवान का साथ मिला लेकिन भारतीय टीम ने अंत के ओवरों में ऐसी कसी हुई गेंदबाजी की पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए और 6 रन से मैच गंवा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News