IND vs SA : रिंकू सिंह ने जड़ी टी20 इंटरनेशनल में पहली फिफ्टी, ट्विटर पर पाई दिग्गजों से प्रशंसा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 10:28 PM (IST)

खेल डैस्क : गक़ेबरहा के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बाद रिंकू सिंह ने भी अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया ने अपने शुरूआती दो विकेट मात्र 6 रन पर गंवा दिए थे जब दोनों ओपनर्स शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आऊट हो गए थे। इसके बाद सूर्यकुमार के साथ मिलकर रिंकू सिंह ने स्कोर आगे बढ़ाया।

 

सूर्यकुमार के 54 रन बनाकर आऊट होने के बाद रिंकू सिंह ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। यह रिंकू सिंह के टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी रही। वह अब तक 11 मुकाबलों में 75 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 175 से ऊपर चल रहा है।

 

 


फिनिशर के रूप में हिट हो रहे रिंकू
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन पारियां खेलने के बाद रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल में भी चमक रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मुकाबलों के सीरीज में भी वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण रन बनाने में सफल रहे थे। इसी कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका में भी मौका मिला। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन दूसरे मुकाबले में रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़कर अपनी उपयोगिता साबित कर दी। 

ट्विटर पर फैंस ने की तारीफ

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका : मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News