IND vs SA 1st T20i : इन प्लेयरों को मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह, वजह है जोरदार आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली : टी-20 विश्व कप 2022 की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। वीरवार को पहला मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज में भारत के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं है। ऐसे में इनकी जगह कौन-सा प्लेयर आएगा इस पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। टीम कोच राहुल द्रविड़ पहले ही बोल चुके हैं कि टीम टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी। ऐसे में रोहित की गैर-मौजूदगी में बनाए गए नए कप्तान केएल राहुल पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। बहरहाल, कोच द्रविड़ ने पहले टी-20 में प्लेइंग 11 कैसी होगी, इसको लेकर हिंट दिए हैं। 

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम दिया गया है लेकिन कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उनके लिए सलामी जोड़ीदार चुनना मुश्किल होगा। रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने आईपीएल में नपातुला प्रदर्शन किया है। ऐसे में तेज गेंदबाजी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। 

Team india Latest news, KL Rahul, IND vs SA 1st T20i, india vs south africa, cricket news in hindi, sports news, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20ई, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं। उनकी अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर उतार सकते है। उन्हें दीपक हुड्डा टक्कर दे सकते हैं जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीसरे नंबर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया लेकिन श्रेयस अनुभव के कारण टीम में जगह बना सकते हैं। 

ऋषभ पंत और टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। पंत अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे जबकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक आईपीएल की अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ ‘डेथ ओवरों’ के विशेषज्ञ हर्षल पटेल देंगे। ये दोनों अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश करेंगे।

Team india Latest news, KL Rahul, IND vs SA 1st T20i, india vs south africa, cricket news in hindi, sports news, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20ई, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

तीसरे तेज गेंदबाज के लिए अर्शदीप सिंह, आवेश खान और उमरान मलिक में टक्कर हैं। इनमें आवेश का पलड़ा भारी है क्योंकि वह किफायती गेंदबाजी करने के साथ विकेट भी निकाल रहे हैं। खास तौर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ आईपीएल में उनके नाम बढिय़ा गेंदबाजी करने के आंकड़े दर्ज हैं। 

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच प्लेइंग-11 में जगह  बनाने की होड़ रहेगी। लेकिन इसमें युजी का पलड़ा ज्यादा भारी है। युजी के अलावा रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल भी हैं लेकिन उन्हें पहले मैच में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। 

Team india Latest news, KL Rahul, IND vs SA 1st T20i, india vs south africa, cricket news in hindi, sports news, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20ई, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

यह है दक्षिण अफ्रीका की ताकत
दक्षिण अफ्रीका ने 2010 से भारत में सीमित ओवरों की श्रृंखला नहीं गंवाई है और उसने इस बार भी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी है। दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक और ऐडन मार्कराम की भूमिका अहम होगी। गेंदबाजी विभाग में उसका दारोमदार तबरेज शम्सी और केशव महाराज की स्पिन जोड़ी तथा कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया की तेज गेंदबाजी जोड़ी पर टिका रहेगा।


टीम इस प्रकार हैं  
भारत :
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डूसन, मार्को यानसेन।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News