IND vs SA : हार से निराश दिखे कप्तान टेम्बा बावुमा, गेंदबाजों पर मढ़ा दोष

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 12:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैचमें भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बनाई। हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा निराश नजर आए और उन्होंने इस हार का कारण गेंदबाजों को बताया। वहीं बावुमा डेविड मिलर की शतकीय पारी से काफी खुश नजर आए और इसे आत्मविश्वास देने वाली पारी करार दिया। 

हार से निराश दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दोष अपने गेंदबाजों पर मढ़ा। उन्होंने कहा, ‘यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, परिस्थितियां अलग थीं। हम अपनी योजनाओं को अंजाम नहीं दे सके। मुझे लगता है कि हम 220 के स्कोर को चुनौती दे सकते थे लेकिन 240 रन (237 रन) बहुत अधिक थे।' 

दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाकर बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता का परिचय दिया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘मिलर अच्छे दिख रहे थे, उनके प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिलेगा। परिस्थितियां कठिन थीं, हमने गेंद को शुरुआत में स्विंग कराने की कोशिश की। लेकिन जब गेंद स्विंग नहीं हुई तो हमने देखा कि बल्लेबाजी कितनी आसान थी।' 

गौर हो कि भारतीय टीम ने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया दूसरा टी-20 मुकाबला 16 रन से जीत लिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 238 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में खेने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 47 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक की बदौलत जोरदार वापसी की। दोनों ने ताबड़तोड़ रन बनाए लेकिन रन रेट ज्यादा होने के चलते वह इससे पार नहीं पार पाए। मिलर ने 41 गेंदों पर शतक जड़ा। दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच चार अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। 

Content Writer

Sanjeev