IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के 10 रन पर गिरे 4 विकेट, 3 अर्शदीप के नाम
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 11:04 PM (IST)
खेल डैस्क : टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे मुकाबले के लिए जोहान्सबर्ग की वांडरर्स पिच पर उतर चुकी है। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम इंडिया ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शानदार शतकों की बदौलत 20 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 283 तक पहुंचा दिया है। यह विदेशी धरती पर भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 तो तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 120 रन बनाए।
दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच एक टी10 में उच्चतम स्कोर
297/6 भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
283/1 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2024*
278/3 एएफजी बनाम आयरलैंड, देहरादून 2019
267/3 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तरौबा 2023
दक्षिण अफ्रीका खेल रही है
दक्षिण अफ्रीका को भारी पड़े पहले 3 ओवर : बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाज अर्शदीप के आगे टिक ही नहीं पाए। अर्शदीप ने पहले ओवर में रीजा हेंडरिक्स (0) को आऊट किया। दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने स्ट्राइक करते हुए रिकल्टन (1) को सैमसन के हाथों कैच आऊट करा दिया। अपना दूसरा ओवर फेंकने आए अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर मार्कराम और क्लासेन की विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर में 10 रन पर 4 विकेट कर दिया।
टीम इंडिया : 283/1 (20)
अभिषेक ने 18 गेंद पर बनाए 36 रन : सैमसन ने अभिषेक के साथ मिलकर पहली विकेट के लिए 73 रन जोड़े। अभिषेक इस दौरान शानदार रहे। उन्होंने सिमलेन की एक ओवर में 23 रन खींचे। वह छठी ओवर में सिपाम्ला का शिकार हुए। उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए।
सैमसन ने एक छोर संभाला : सैमसन लगातार तीसरे मैच में डक नहीं हुए। जोहानिसबर्ग में वह शानदार रहे। उन्होंने एक छोर संभालते हुए स्कोरबोर्ड को बढ़ाए रखा। टीम इंडिया ने पहले 6 ओवर में 73 रन बनाए। सैमसन का साथ देने के लिए तिलक क्रीज पर आए। सैमसन अपनी मस्ती में लगे रहे और 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
स्टब्स को बनाया निशाना : 10वां ओवर दक्षिण अफ्रीका के लिए खराब रहा। ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों में गेंद थी। इस पर सैमसन और ट्रिस्टन ने 21 रन खींच लिए। सैमसन और तिलक यहां रुके नहीं। सिमलेन और सिम्पाला को फिर से निशाना बनाया और 12 ओवर में स्कोर 161 तक पहुंचा दिया। दोनों ने 9वें से 12वें ओवर तक 73 रन जोड़े।
तिलक वर्मा का 22 गेंदों पर अर्धशतक : सूर्यकुमार की जगह नंबर तीन पर खेलने आए तिलक ने बल्लेबाजी करते हुए विश्वास दिखाया। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों को आते ही टारगेट पर रखा। सैमसन के साथ उन्होंने तेजी से 100 रन की पार्टनरशिप पूरी की और 22 गेंदों पर ही 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने मार्करम को निशाना बनाया। भारत का स्कोर 14 ओवर में ही 199 रन हो गया। 15वें ओवर में 20 तो 16वें में 11 रन बने।
सैमसन का 5 पारियों में तीसरा शतक : जोहानिसबर्ग में सैमसन ने 51 गेंदों पर 6 चौके 8 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक लगाने के बाद सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शतक के साथ ही शुरूआत की थी। दो डक के बाद आखिरकार सैमसन के बल्ले से फिर से शतक निकल आया। वह भारत के लिए तीन टी20 शतक लगा चुके हैं जोकि पांच पारियों के बीच आए हैं।
तिलक वर्मा का बैक टू बैक शतक : तिलक वर्मा भी कम नहीं दिखे। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं और 41 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इससे पहले सैमसन भारत की ओर टी20 में बैक टू बैक शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बने थे। तिलक अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सैमसन ने 109 तो तिलक वर्मा ने 120 रन बनाकर स्कोर 283 तक पहुंचा दिया।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। हम पिछले 2-3 मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हम इसे बरकरार रखना चाहते हैं। योजना पहले गेम से ही स्पष्ट हो गई है। बोर्ड पर रन बनाना और बचाव करना कुछ ऐसा है जो हम करना चाहते हैं।
एडेन मार्कराम ने कहा कि हम निश्चित नहीं थे कि पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी। संभवतः बल्लेबाजी की ओर झुकाव हो रहा था। हमने तीनों विभागों में सौ प्रतिशत नहीं लगाया है। हम इसकी ओर बढ़ रहे हैं। हम श्रृंखला नहीं जीत सकते लेकिन हमने 1-0 से पिछड़ने के बाद वापसी की, इसलिए हम इससे आत्मविश्वास ले सकते हैं और श्रृंखला बराबर करने का प्रयास कर सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला
पिच रिपोर्ट
वांडरर्स की पिच अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल स्वभाव के लिए जानी जाती है। पिच पर अच्छा उछाल रहता है। यहां 8.67 प्रति ओवर की स्कोरिंग दर रहती है। टी20ई में आयोजन स्थल पर पहली पारी का औसत स्कोर पिछली 10 पारियों में 185 से अधिक रहा है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि बल्लेबाज हावी होने की कोशिश करेंगे। यह मुकाबला उच्च स्कोरिंग वाला होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 17 जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 मैच। एक मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्हें 4 मैच में जीत, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
वेदर रिपोर्ट
जोहांसबर्ग में शुक्रवार को 70 फीसदी बारिश की संभावना है, जिससे खेल में बाधा आ सकती है। बारिश से गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भी कठिन हो सकता है।
जोहान्सबर्ग मैदान का टी20 रिकॉर्ड
26 मैच खेले गए
13 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती
13 पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती
171 पहली पारी का औसत
145 दूसरी पारी का औसत
सर्वोच्च स्कोर : 260/6 (श्रीलंका बनाम केन्या)
न्यूनतम स्कोर : 83/10 (बांग्लादेश बनाम श्रीलंका)
चेजड स्कोर : 208/2 (द. अफ्रीका बनाम विंडीज)
न्यूनतम स्कोर : 118/7 (द. अफ्रीका बनाम बांग्लादेश)
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन : गौतम गंभीर (175 रन)
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट : कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार (5-5 विकेट)
कब और कहां देखें सीरीज का लाइव प्रसारण?
क्या : चौथा टी20 मैच
कब : 15 नवंबर, शुक्रवार
कहां : जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर
समय : रात 8:30 बजे
टीवी टेलीकास्ट : स्पोर्ट्स 18, कलर्स सिलेप्लेक्स और डीडी स्पोर्ट्स
ऑनलाइन एप : जियो सिनेमा