IND vs SA 5th T20I बारिश के कारण रद्द, ऐसा रहा ड्रॉ सीरीज में दोनों टीमों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 09:57 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जोकि बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश जब आई तब 3.3 ओवरों में भारत ने दो विकेट खोकर 28 रन बनाए थे। सीरीज अब 2-2 से ड्रा हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो तो भारत  ने तीसरा और चौथा टी-20 मैच जीता था। पांचवां टी-20 निर्णायक था लेकिन बारिश के कारण अब सीरीज ड्रा पर छूटी है। आइए देखते हैं दोनों टीमों का सीरीज में सफर कैसा रहा। 

पहला टी-20 : दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से जीता
भारत ने पहले खेलते 211 रन बनाए। ईशान किशन 76, पंत 29 तो हार्दिक 31 रन बनाने में सफल रहे। जवाब में साऊथ अफ्रीका ने वेन दूसें और डेविड मिलर के तेजतर्रार अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट से मैच जीत लिया। 

दूसरा टी-20 : दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से जीता
भारत ने पहले खेलते श्रेयस अय्यर के 40, ईशान किशन के 34 और दिनेश कार्तिक के 30 रनों की मदद से सिर्फ 148 रन बनाए।  जवाब में साऊथ अफ्रीका की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया। हेनरिक क्लासेन ने 46 गेंदों पर 81 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए लेकिन यह किसी के काम नहीं आए। 

तीसरा टी-20 : भारत 48 रनों से जीता
भारत ने पहले खेलते रुतुराज के 57, ईशान किशन के 54 रनों की बदौलत 179 रन बनाए। जवाब में साऊथ अफ्रीका की टीम 131 रन पर ऑल आऊट हो गई। हर्षल पटेल ने 4 तो युजी ने 3 विकेट निकालीं।

चौथा टी-20 : टीम इंडिया ने सीरीज बराबर की
भारत ने पहले खेलते हुए हार्दिक के 46 और दिनेश कार्तिक के 55 रनों की बदौलत 169 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम 87 रन पर ऑल आऊट हो गई। आवेश खान ने 18 रन देकर चार विकेट लिए।

पांचवां टी-20 : बारिश के कारण मैच रद्द, सीरीज ड्रॉ
पंत लगातार पांचवां टॉस हारे। भारत ने 3.3 ओवरों में 28 रन बनाए लेकिन दोनों ओपनर्स गंवा लिए थे। बारिश के कारण खेल रुका रहा जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी।

Content Writer

Sanjeev