IND vs SA : सेंचुरियन में अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, बने नंबर वन तेज गेंदबाज
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 12:46 AM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया है। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। सेंचुरियन टी20 में रिकल्टन का विकेट अर्शदीप सिंह के टी20 करियर का 90वां विकेट रहा। वह बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। अर्शदीप ने मैच में हेनरिक क्लासेन और मार्को येन्सन का भी विकेट लिया।
टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
96 विकेट : युजी चहल (80 पारियां)
92 विकेट : अर्शदीप सिंह (59 पारियां)
90 विकेट : भुवनेश्वर कुमार (87 पारियां)
89 विकेट : जसप्रीत बुमराह (70 पारियां)
88 विकेट : हार्दिक पांड्या (108 पारियां)
अर्शदीप ने बीते दिनों ही अपनी सफलता का एक श्रेय जसप्रीत बुमराह को भी दिया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) के रूप में मेरे पास वास्तव में एक अच्छा गेंदबाजी साझेदार है और उन्होंने दूसरे छोर से दबाव बनाकर कई विकेट लेने में मेरी काफी मदद की है। इसलिए काफी श्रेय उन्हें भी जाता है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में अर्शदीप 33 की औसत से दो विकेट ही ले पाए हैं। इस दौरान उन्हें बुमराह की कमी साफ तौर पर महसूस हो रही है।
ऐसा रहा सेंचुरियन में खेला गया मुकाबला
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी मिलने पर टीम इंडिया को अभिषेक और तिलक वर्मा ने जोरदार शुरूआत दी। अभिषेक ने 25 गेंदों पर 50 तो तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर 107 रन बनाकर टीम इंडिया को 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन तक पहुंचा दिया। अफ्रीका की ओर से सिमलेन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को रिकल्टन (20), हेंडरिक्स (21) और कप्तान मार्करम (29) ने सधी हुई शुरूआत दी। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने अच्छे शॉट लगाकर मजबूती दी लेकिन वांछित रन रेट तेजी से बढ़ने के कारण अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में दिखे। इसका भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला