IND vs SA : बड़ा रिकार्ड बनाने उतरेंगे भुवनेश्वर कुमार, मात्र एक विकेट हैं दूर
punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 03:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच आज शाम राजकोट में खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी करने करना चाहेगी। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे। भुवनेश्वर पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर पहुंचने से एक विकेट दूर हैं।
भुवनेश्वर के पावरप्ले में सैमुअल बद्री और टिम साउदी के बराबर 33 विकेट्स हैं। भुवनेश्वर को एक विकेट चाहिए और वह पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी के साथ ही भुवनेश्वर, बद्री और साउदी ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 में पावरप्ले में 100 से अधिक ओवर फेंके हैं।
गौर हो कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने करियर में अभी तक कुल 268 विकेट्स अपने नाम किए हैं जिसमें से भुवी ने 63 विकेट्स टेस्ट में, 141 विकेट्स वनडे और 64 विकेट्स टी20 इंटरनेशनल्स में अपने नाम किए हैं।