T-20: भुवनेश्वर ने झटके 5 विकेट, भारत ने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराया

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 09:31 PM (IST)

जोहान्सबर्ग: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की 5 विकेट की बदाैलत भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 28 रनों से हरा दिया है। भारत ने तीम मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भुवनेश्वर 4 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च किए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या आैर युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। 

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन की 39 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों से सजी 72 रन की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। 

रोहित शर्मा ने 21, सुरेश रैना ने 15, विराट कोहली ने 26 आैर धोनी ने 16 रनों की पारी खेली। वहीं  मनीष पांडे ने नाबाद 29 रनों की आैर हार्दिक पांड्या ने 13 रनों की नाबाद पारी खेली। अफ्रीका की तरफ से रेजा हेन्ड्रिक्स ने 70 रनों की, जबकि फरहान बेहरदीन ने 39 रनों की पारी खेली।

टीम इस प्रकार हैं-
भारत: 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट।

दक्षिण अफ्रीका : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, रीजा हेंड्रिक्स, हेइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पेटरसन, अंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जोन-जोन सम्ट्स।