IND vs SA : टी20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल और कुलदीप यादव; जानें किसे मिली कप्तानी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 06:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : केएल राहुल 9 जून से दिल्ली में शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में साझा की गई है। इसी के साथ ही कुलदीप यादव भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन के चोट लगी थी। 

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभालेंगे जिन्हें पहले उप-कप्तान बनाया गया था। वहीं राहुल और कुलदीप की जगह टीम में किसे जगह मिलेगी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले इस सीरीज से विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को पहले ही आराम दिया जा चुका है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज टी20 विश्व कप 2022 के लिए खुद को साबित करने के साथ ही किसी कड़ी चुनौती से कम नहीं होगी। 

जहां तक ​​क्षमता का सवाल है, टी20 सीरीज बिना किसी प्रतिबंध के खेली जाएगी क्योंकि बीसीसीआई ने 100 प्रतिशत क्षमता की अनुमति दी है और पहले मैच के लिए लगभग सभी टिकट्स भी बिक चुके हैं। बायो बबल भी नहीं होगा। लेकिन खिलाड़ी नियमित कोविड-19 परीक्षणों से गुजरेंगे। सीरीज 9 जून से 19 जून तक 5 जगहों पर खेली जाएगी और सभी मैच शाम 7 बजे खेले जाएंगे। 

शेड्यूल

9 जून - पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, दिल्ली
12 जून - दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, कटक
14 जून - तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, विशाखापत्तनम
17 जून - चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच, राजकोट
19 जून - पांचवां 5वां टी20 इंटरनेशनल मैच, बेंगलुरु 

टीमें 

भारत : रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक। 

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन वैन स्टब्स, रासी डूसन और मार्को जेनसन। 

Content Writer

Sanjeev