IND vs SA : मैदान में उतरते ही केएल राहुल तोड़ देंगे रोहित शर्मा का बड़ा रिकार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 12:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार 9 जून से शुरू होगी और पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बड़े खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह आदि को आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। गुरुवार को जब केएल राहुल टीम इंडिया को लीड करने के लिए मैदान में उतरेंगें तो बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे। 

केएल राहुल सभी प्रारूपों में भारत का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे और ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बनेंगे। इतना ही नहीं इस मामले में वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। केएल राहुल 30 साल और 53 दिन में सभी प्रारूपों में भारत का नेतृत्व करेंगें और इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने 34 साल 308 दिन में ऐसा किया था। पहले स्थान पर महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है जिन्होंने 26 साल 279 दिन में तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए सबसे युवा खिलाड़ी थे। 

सभी प्रारूपों में भारत का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 

26वर्ष 279d - एमएस धोनी
28वर्ष 42डी - वीरेंद्र सहवाग
28वर्ष 82d - विराट कोहली
28वर्ष 292डी - अजिंक्य रहाणे
30वर्ष 53d - केएल राहुल*
34वर्ष 308d - रोहित शर्मा
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News