IND vs SA T20i Series : इन 5 भारतीय क्रिकेटरों पर नजरें, फेल हुए तो हो जाएंगे बाहर

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 04:19 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय टीम नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की शुरूआत करेगी। सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारे नहीं खेलेंगे। ऐसे में केएल राहुल कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। टी-20 विश्व कप की राह में यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को जगह दी गई है। आइए जानते हैं भारत के वह 5 कौन से क्रिकेटर हैं जिनके लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज आगामी भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगी। 


हार्दिक पंड्या


टी-20 विश्व कप तक पहुंचने के लिए हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में बढिय़ा प्रदर्शन करना होगा। पीठ की चोट के चलते लंबे समय से हार्दिक टीम से बाहर रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2022 में बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखाते हुए अपनी फिटनेस साबित कर दी है। हार्दिक ने आईपीएल के 15 मैचों में 487 बनाए साथ ही 8 विकेट लिए। उनकी कप्तानी में ही गुजरात अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने में सफल रही। अगर वह टी-20 सीरीज के दौरान फॉर्म में बने रहते हैं तो टीम इंडिया के लिए मिशन वल्र्ड कप आसान हो सकता है। 

केएल राहुल


केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है। उनका आईपीएल 2022 में प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने एक बार फिर से 15 मैचों में दो शतकों की मदद से 616 रन बनाए। अब राहुल के पास युवा टीम है जोकि अहम सीरीज खेलेगी। अगर राहुल यहां खुद को साबित करते हैं तो आगामी टी-20 विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह अच्छी बात होगी। 

दिनेश कार्तिक 


आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक से भी फैंस को खूब उम्मीदें हैं। आरसीबी की ओर से खेलते हुए कई मैचों में  फिनिशर की भूमिका निभाते रहे कार्तिक आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए काफी अहम होंगे। उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कार्तिक ने बेंगलुरु के लिए खेलते हुए इस सीजन में 16 मैचों में 55 के औसत और 183 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। 10 पारियों में तो वे नाबाद भी रहे थे। ये सीरीज उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। अगर वह चले तो टी-20 विश्व कप की ओर बढ़ जाएंगे।

उमरान मलिक


सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2022 में खेलने वाले उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उमरान ने सीजन में 157 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी जोकि आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंदब हैं। हैदराबाद ने उन्हें 14 मैचों में मौका दिया। उमरान 22 विकेट चटकाए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ तो उन्होंने 5 विकेट लिए। उमरान के लिए बड़ी दिक्कत अपनी लाइन एंड लैंथ को कंट्रोल में रखना है। अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो टी-20 विश्व कप जोकि ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक पिचों पर होना है, में वह खतरनाक हो सकते हैं। 

अर्शदीप सिंह


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में भुवी के अलावा अर्शदीप सिंह पर सबकी नजरें रहेेंगी। पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डैथ ओवर्स में अपनी यॉर्कर गेंदों से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने 14 मैचों में 10 विकेट लिए लेकिन उनकी इकोनमी काफी अच्छी रही। 

Content Writer

Jasmeet