IND vs SL 1st Test : इन 8 क्रिकेटरों पर रहेंगी नजरें, जानें मौसम कैसा रहेगा, प्लेइंग-11 क्या होगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 09:40 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच शुक्रवार सुबह मोहाली के मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा तो इस दौरान विराट कोहली के साथ 8 क्रिकेटरों पर बराबर नजर रहेगी। विराट और रोहित के साथ श्रीलंका के दिमुथ और लाहिरु शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर है जिससे यह मैच रोचक हो सकता है। आइए जानते हैं मैच से जुड़े फैक्ट्स के बारे में-

 

यह भी पढ़ें : - 2022 की टॉप-10 सबसे HOT महिला फुटबॉल खिलाड़ी, टॉप-2 है हुस्नपरी

 

इन 8 क्रिकेटरों पर रहेगी नजर

विराट कोहली : मैच 8, रन 472, औसत 31, स. रेट 39
रोहित शर्मा : मैच 5, रन 432, औसत 48, स. रेट 42
दिमुथ करुणारत्ने : मैच 8, रन 930, औसत 62, स. रेट 56
लाहिरु थिरिमाने : मैच 7, रन 659, औसत 50, स. रेट 43
जसप्रीत बुमराह : मैच 8, विकेट 30, इकोनमी 2.56, स. रेट 58
मोहम्मद शमी : मैच 7, विकेट 29, इकोनमी 2.99, स. रेट 48
लसिथ एम्बुलडेनिया : मैच 6, विकेट 32, इकोनमी 2.75, स. रेट 59
प्रवीण जयाविक्रमा : मैच 3, विकेट 18, इकोनमी 2.47, स. रेट 44

 

यह भी पढ़ें : रेसिंग ट्रैक पर वापसी करना चाहती है पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी, बोली- डर है लोग मुझे...

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत :
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 मयंक अग्रवाल, 3 शुभमन गिल/हनुमा विहारी/ श्रेयस अय्यर, 4 विराट कोहली, 5 गिल/ विहारी/ अय्यर, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 रवींद्र जडेजा, 8 आर अश्विन, 9 जयंत यादव / कुलदीप यादव / सौरभ कुमार 10 मोहम्मद सिराज / मोहम्मद शमी / उमेश यादव, 11 जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका : 1 दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), 2 लाहिरु थिरिमाने, 3 पथुम निसानका, 4 एंजेलो मैथ्यूज, 5 धनंजया डी सिल्वा, 6 दिनेश चांदीमल/चरित असलंका, 7 निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), 8 सुरंगा लकमल, 9 लसिथ एम्बुलडेनिया, 10 प्रवीण जयविक्रमा / विश्व फर्नांडो, 11 लाहिरू कुमारा

पिच और मौसम
मोहाली की पिच सूखी दिख रही है। लेकिन मैच बढऩे के साथ ही इस पर टर्न भी देखने को मिलेगा। रोहित शर्मा पहले ही बोल चुके हैं यहां एक्सट्रा स्पिनर अच्छा रहेगा। चौथे दिन खेल बदलता है। वहीं, मौसम की बात की जाए तो पंजाब में अभी वसंत ऋतु है। सुबह ठंडी होगी तो बाद दोपहर गर्मी होने के साथ मौसम सुहावना हो जाएगा। बारिश की अभी संभावना नहीं है।

 

यह भी पढ़ें :- BCCI सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पुजारा-रहाणे डिमोट, 2 क्रिकेटरों से अनुबंध टूटा

 

मैच से पहले बोले भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा-


आगामी डब्ल्यूटीसी चक्र के तहत 9 मुकाबले महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें लगभग हर मैच जीतने की जरूरत है। यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। बहुत दबाव होगा, लेकिन यह वह जगह है जहां आप बहुत सारे चरित्र का निर्माण करेंगे। आपने कुछ चैम्पियन क्रिकेटरों को इस स्थिति से बाहर निकलते हुए देखा होगा। यदि आप दबाव में कामयाब होते हैं, तो आप भविष्य के लिए एक ठोस क्रिकेटर बनते हैं। फिलहाल यह जरूरी है कि हम कोशिश करें और वर्तमान में बने रहें और सोचें कि हम इस मोहाली टेस्ट में क्या कर सकते हैं और फिर वहां से आगे बढ़ें।

Content Writer

Jasmeet