IND vs SL : मधुमक्खियों ने किया अटैक, रोकना पड़ा मैच

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 06:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल थोड़ी देरी से शुरू किया गया। क्योंकि जैसे ही भारतीय फिल्डर मैदान पर आए तो उस समय मधुमक्खियों ने चिन्नास्वामी के मैदान में धावा बोल दिया। इसलिए खिलाड़ियों को बचाने के लिए मैच कुछ मिनटों के लिए रोक दिया गया।

दरअसल जब श्रीलंकाई बल्लेबाज क्रीज पर गार्ड ले रहे थे तब उन्हें थोड़ी सी परेशानी देखने को मिली। क्योंकि साइड स्क्रीन पर मधुमक्खियों का झुंड बार-बार सामने आ रहा था। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस समस्या को अंपयार्स को बताया। अंपायर्स ने इसके बाद खेल को कुछ देर रोकने का फैसला किया।

डे-नाईट टेस्ट मैच के पहले दिन 16 विकेट गिरे जोकि एक रिकॉर्ड है। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पहले भारतीय टीम को 252 रन पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के 86 स्कोर रक 6 विकेट गंवा दिए।
 

Content Writer

Raj chaurasiya