IND vs WI : हरलीन देओल ने लगाया करियर का पहला शतक, टीम इंडिया 350 रन पार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 05:19 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने वडोदरा के मैदान पर अपने करियर का पतला शतक लगाकर टीम इंडिया को विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। टीम इंडिया को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरूआत दी थी। तीसरे नंबर पर खेलने आई हरलीन ने  शुरूआत ही ही विंडीज गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने 103 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 115 रन बनाए। यह उनके  वनडे करियर का पहला शतक रहा। इससे पहले वनडे करियर में हरलीन दो ही अर्धशतक लगाने में सफल रही थीं। बहरहाल, अंतिम ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्ज की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम 350 का स्कोर पार करने में सफल रही है। 

 

 

भारतीय महिला : 358/5 (50 ओवर)
टीम इंडिया को स्मृति मंधना और प्रतिका ने अच्छी शुरूआत दी। स्मृति (53) एक बार फिर से अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रही। वह पिछली लगातार 5 पारियों में अर्धशतक लगा चुकी हैं। तीन अर्धशतक उन्होंने विंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में लगाए थे। वहीं, प्रतिका ने 86 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आई हरलीन ने एक छोर संभाला और स्कोर आगे बढ़ाया। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 18 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया। जेमिमा ने पांचवें नंबर पर आते हुए 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए जबकि ऋचा घोष ने 6 गेंदों पर 13 रन बनाकर टीम स्कोर पांच विकेट पर 358 तक पहुंचा दिया। 

 

 

IND vs WI, Harleen Deol, Harleen Deol first Hundred, Team India, India Women vs West Indies Women, Sports,  हरलीन देयोल, हरलीन देयोल पहला शतक, टीम इंडिया, भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला, खेल

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला :
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा
वेस्टइंडीज महिला : हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, रशदा विलियम्स, डींड्रा डोटिन, नेरिसा क्राफ्टन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News