हेटमायर का धमाका : 5वां शतक बनाते ही यह विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 09:32 PM (IST)

चेन्नई : चेपॉक स्टेडियम में विंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का बल्ला एक बार फिर से टीम इंडिया के खिलाफ बोला। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत से मिले 289 रनों के लक्ष्य के बाद हेटमायर ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर ला खड़ा किया। हेटमायर ने इस दौरान अपने करियर का पांचवां शतक तो लगाया ही साथ ही साथ पहले 5 शतक 85 से कम गेंदों पर पूरा करने वाले विश्व कप के पहले बल्लेबाज भी बन गए। देखें रिकॉर्ड-

विंडीज के लिए 5 वनडे शतक (कम पारियों में)


38 शिमरोन हेटमायर
46 शाई होप
52 ग्रीनिज ग्रेन्डिज
54 विवियन रिचड्र्स
66 क्रिस गेल
69 डेसमंड हैन्स
83 ब्रायन लारा

शिमरोन हेटमायर के वनडे शतक

78 बनाम यूएई, हरारे
84 बनाम बांगलादेश, प्रोविडेंस
74 बनाम भारत, गुवाहाटी
82 बनाम इंगलैंड, ब्रिजेट
85 बनाम भारत, चेन्नई
हेटमायर ने पांचों शतक और 85 से कम गेंदों पर बनाए।

बल्लेबाज जिन्होंने शतक 100+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए


25 एबी डिविलियर्स
10 एजाज अहमद
9 जॉनी बेयरस्टो
6 शाहिद अफरीदी
5 शिमरोन हेटमायर

वनडे में हेटमायर के 50 छक्के भी पूरे

हेटमायर भारत के खिलाफ 10 मैचों में 459 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और अर्धशतक भी लगाया। हेटमायर ने चेन्नई में 139 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और सात छक्के भी लगाए। हेटमायर के अब वनडे क्रिकेट में 50 छक्के भी हो गए हैं।

Jasmeet