भारत और विंडीज के बीच पहला T20 का घमासान आज, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 10:47 AM (IST)

हैदराबाद: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को आजमाना जारी रहेगा। इस श्रृंखला में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम में अपना स्थान पक्का करने का लक्ष्य बनाए होंगे। टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों का स्थान अभी पक्का नहीं है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। इनमें से एक नाम राहुल का है। 

ओपनिंग में रोहित का साथ निभाएंगे राहुल 

चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की अनुपस्थिति में यह श्रृंखला उन्हें रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर अपना स्थान सुनिश्चित कराने का बहुत अच्छा मौका प्रदान करेगी। उनका टी20 में अच्छा रिकार्ड है। राहुल ने 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42.74 के औसत से 974 रन जुटाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रन रहा है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। राहुल के अलावा पंत भी अपने मजबूत प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे। बल्ले से और विकेटकीपिंग में अपनी अनिरंतर फार्म के कारण पंत पिछले कुछ समय से आलोचनाओं में घिरे रहे हैं। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन इस साल के शुरू में आईसीसी वनडे विश्व कप के समाप्त होने के बाद उनकी फार्म में गिरावट आई और अपना विकेट भेंट में देने के लिए कई बार उनकी काफी आलोचना की गई।

ऋषभ पंत या संजू सैमसन में किसे मिलेगा मौका ?


यहां तक कि उनकी विकेटकीपिंग की भी काफी आलोचना हुई और इसी कारण बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को खेल के लंबे प्रारूप से बाहर कर दिया गया और ऋद्धिमान साहा ने अंतिम एकादश मे दोबारा अपना स्थान हासिल कर लिया। चयनकर्ताओं ने प्रतिभाशाली संजू सैमसन को टीम में शामिल किया और धोनी के ब्रेक से वापसी की बातें होने लगी। इससे अब पंत के लिए यह मौका है कि वह प्रदर्शन करें और अपना स्थान पक्का करें या फिर गंवा दे। सैमसन के लिए भी यह श्रृंखला अहम होगी। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया था लेकिन केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को श्रृंखला में एक भी मौका नहीं मिला और धवन के सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में दिल्ली के लिए खेलते हुए चोटिल होने के बाद ही उन्हें टीम में चुना गया। यह तो निश्चित ही है कि पंत विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होंगे लेकिन अगर वह फिर से विफल होते हैं तो यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन सैमसन को मौका देता है या नहीं जिसके वह निश्चित रूप से हकदार हैं।

युवा तेज गेंदबाजों पर पर रहेंगी खास निगाहें


भारत के लिए अच्छी बात यह है कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला में ब्रेक लेने के बाद टीम की कमान संभालने के लिए वापसी करेंगे। गेंदबाजी की बात की जाए तो कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। कुलदीप और चहल की जोड़ी लंबे समय बाद एक साथ होगी जो ‘कुलचा' के नाम से भी मशहूर हैं। कुलदीप छोटे प्रारूप में अंतिम बार फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण भी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी से पैना दिखता है। शमी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम बार 2017 में खेले थे जबकि भुवनेश्वर ने मांसपेशियों की समस्या से उबरने के बाद वापसी की है। भुवनेश्वर का अंतिम टी20 इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर था।

संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं...........

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर / रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव / युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार

वेस्टइंडीज: लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रेंडन किंग, शिमरोन हेटिमर, कीरोन पोलार्ड (c), दिनेश रामदीन (wk), जेसन होल्डर, केमो पॉल, फेबियन एलन, हेयल्स वॉल्श जूनियर, शेल्डन कॉटरेल

neel