IND vs WI : हरलीन के सामने हेले की मेहनत बेकार, भारत ने विंडीज से जीती वनडे सीरीज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 09:21 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में अपने सबसे बड़े टारगेट का बचाव कर लिया है। वडोदरा के मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 115 रन से जीत हासिल हुई है। इसी के साथ भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए हरलीन देओल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए थे। यह भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी था। जवाब में खेलने उतरी विंडीज की ओर से हेले मैथ्यूज ने शतक लगाया लेकिन टीम 243 रन पर ही बना पाई और 115 रन से हार गई। टीम इंडिया ने इससे पहले विंडीज को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।
Comprehensive Victory ✅#TeamIndia complete a 115 runs win over the West Indies Women in the second #INDvWI ODI and take an unassailable 2-0 lead in the series 👍 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/u2CL80qolK@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Af5oRXQC4n
भारतीय महिला : 358/5 (50 ओवर)
टीम इंडिया को स्मृति मंधना और प्रतिका ने अच्छी शुरूआत दी। स्मृति (53) एक बार फिर से अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रही। वह पिछली लगातार 5 पारियों में अर्धशतक लगा चुकी हैं। 3 अर्धशतक उन्होंने विंडीज के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में लगाए थे। वहीं, प्रतिका ने 86 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आई हरलीन ने एक छोर संभाला और स्कोर आगे बढ़ाया। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 18 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया। जेमिमा ने 5वें नंबर पर आते हुए 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए जबकि ऋचा घोष ने 6 गेंदों पर 13 रन बनाकर टीम स्कोर 5 विकेट पर 358 तक पहुंचा दिया।
𝗧𝗲𝗮𝗺 𝗘𝗳𝗳𝗼𝗿𝘁! 🤝#TeamIndia registered their joint-highest score in ODIs (in women's cricket) 🙌 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6DU75sGO2g
विंडीज महिला : 243-10 (46.2 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग पर आई कियाना 15 ही रन बना पाई। इसके बाद क्राफ्टन महज 13 तो विलियम्स 0 रन पर ही आऊट हो गई। डॉटिन ने 10 ही रन बनाए। विंडीज टीम एक समय 69 रन पर ही 4 विकेट गंवा चुकी थी। तभी एक छोर पर खड़ी कप्तान हेले मैथ्यूज ने कैम्पबेल के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। कैम्पबेल 38 रन बनाकर आऊट हो गई। इसी दौरान हेले ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 109 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 106 रन बनाए। हेले का विकेट गिरते ही जैदा ने 25 तो फ्लेचर ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए लेकिन टीम 243 रन पर ऑलआऊट हो गई और मैच गंवा दिया।
नतीजा : भारत 115 रन से जीता, सीरीज में 2-0 से आगे
प्लेयर ऑफ द मैच : हरलीन देओल
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला : स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा
वेस्टइंडीज महिला : हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, रशदा विलियम्स, डींड्रा डोटिन, नेरिसा क्राफ्टन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर