IND vs WI : गजब फॉर्म में चल रही Smriti Mandhana, लगातार छठी पारी में ठोका  50+ स्कोर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 11:05 PM (IST)

खेल डैस्क : स्मृति मंधाना की शानदार परफार्मेंस जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। इसी को बरकरार रखते हुए वनडे सीरीज में भी वह बड़े धमाके करते नजर आ रही है। मंधाना ने अब वीमेंस क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में अर्धशतक लगा दिया है। स्मृति ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए। यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार छठी पारी में 50 प्लस स्कोर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद लगातार 5 फिफ्टी लगाई हैं। वडोदरा के मैदान पर भी स्मृति ने एक बार फिर से टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी। उनके बाद हरलीन देओल ने शतक लगाया और टीम स्कोर 358 तक पहुंचा दिया। 


स्मृति की आखिरी 6 पारियां
105 बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे)
54 बनाम विंडीज (टी20)
62 बनाम विंडीज (टी20)
77 बनाम विंडीज (टी20)
91 बनाम विंडीज (वनडे)
53 बनाम विंडीज (वनडे)


एक वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी
1655 रन : स्मृति मंधाना 
1593 रन : लौरा वोल्वार्ड्ट 
1346 रन : नेट साइवर-ब्रंट 
1291 रन : स्मृति मंधाना 
1290 रन : स्मृति मंधाना

 

ऐसा रहा मुकाबला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में अपने सबसे बड़े टारगेट का बचाव कर लिया है। वडोदरा के मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 115 रन से जीत हासिल हुई है। इसी के साथ भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए हरलीन देओल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए थे। यह भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी था। जवाब में खेलने उतरी विंडीज की ओर से हेले मैथ्यूज ने शतक लगाया लेकिन टीम 243 रन पर ही बना पाई और 115 रन से हार गई। टीम इंडिया ने इससे पहले विंडीज को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला :
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा
वेस्टइंडीज महिला : हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, रशदा विलियम्स, डींड्रा डोटिन, नेरिसा क्राफ्टन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News