वाइजैग के किंग विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्ली : वाइजैग के मैदान पर ताबड़तोड़ शतक ठोकने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पहली ही गेंद पर आऊट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। कोहली वनडे करियर में 13वीं बार शून्य पर आऊट हुए हैं ऐसा कर उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। देखें कोहली के रिकॉर्ड

विराट कोहली वाइजैग में अब तक


118 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010
117 बनाम वेस्टइंडीज, 2011
99 बनाम वेस्टइंडीज, 2013
65 बनाम न्यूजीलैंड, 2016
157 बनाम वेस्टइंडीज, 2018
0 बनाम वेस्टइंडीज, 2019
कोहली पहली बार अपने पसंदीदा मैदान यानी वायजैग में गोल्डन डक पर आऊट हुए हैं। इससे पहले यहां खेले गए पांच मुकाबलों में उनके नाम तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। कोहली पांच मैचों में यहां रिकॉर्ड 556 रन बनाकर किंग बने हुए थे लेकिन छठे मैच में उनके शून्य पर आऊट से सभी हैरान हो गए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2010 के बाद से सबसे ज्यादा डक

27 - मोहम्मद हफीज
25 - विराट कोहली
25 - मोइन अली
24 - तमीम इकबाल 
24 - मार्टिन गुप्टिल

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा डक

1. सचिन तेंदुलकर 20
2. श्रीनाथ 19
3. अनिल कुंबले/युवराज 18
4. हरभजन सिंह 17
7. कपिल देव/रोहित शर्मा/विराटकोहली 13

बता दें कि विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में अच्छी शुरुआत की है। पहले वनडे में फ्लॉप रहे केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अपने-अपने शतक तो लगाए ही साथ ही साथ 35 ओवरों में ही टीम इंडिया को 200 से पार लगाकर मजबूत स्कोर की ओर बढ़ा दिया। टीम इंडिया को अंत के ओवरों में श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत का साथ मिला। दोनों ने तेजतर्रार रन बनाकर टीम इंडिया को 387 रनों तक पहुंचा दिया।

Jasmeet