IND vs ZIM : रिंकू सिंह ने जड़ा 104 मीटर का छक्का, गेंद गई स्टेडियम से बाहर, वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 11:05 PM (IST)
खेल डैस्क : हरारे के मैदान पर जिमबाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराऊंडर रिंकू सिंह ने 104 मीटर का छक्का लगाकर सबको हैरान कर दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिमबाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी को आड़े हाथों लिया जिन्होंने मैच में अपने फेंके पहले दो ओवर में केवल एक ही रन दिया था। मुजाराबानी 19वें ओवर में फिर से गेंदबाजी करने आए थे तब रिंकू सिंह ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू ने घुटना नीचे लगाते हुए लॉन्ग-ऑफ पर बड़ा शॉट मारा जोकि मैदान से बाहर चल गया। मैच में रिंकू ने 22 गेंदों पर 48 रन बनाकर टीम इंडिया को 234 रन तक पहुंचाया जहां जिमबाब्वे की टीम पहुंच नहीं पाई।
Has anyone from space said 6️⃣? 🤔
— Sony LIV (@SonyLIV) July 7, 2024
Rinku has deposited one into the orbit 🚀
Watch #ZIMvIND LIVE on #SonyLIV pic.twitter.com/TCe0kNYjZn
ऐसा रहा मुकाबला
टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शुरूआत की थी। शुभमन के जल्द आऊट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों पर शतक जड़कर बड़ी राहत दी। ऋतुराज गायकवड़ ने 47 गेंदों पर 77 तो रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर 48 रन बनाकर स्कोर 234 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे की टीम 134 रन पर ऑलआऊट हो गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 37 रन देकर 3 तो अवेश खान ने 15 रन देकर 3 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार
जिम्बाब्वे : वेस्ली माधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाड्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा