INDW vs AUSW : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने वनडे के बाद टी20 सीरीज भी जीती

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 10:10 PM (IST)

मुम्बई : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम से वनडे के बाद टी20 सीरीज भी जीत ली है। नवी मुंबई के मैदान पर खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 147 रन ही बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एलिसा हीली के अर्धशतक और बेन मूनी की उत्कृष्ठ पारी की बदौलत जीत हासिल कर ली और सीरीज भी 2-1 से जीत ली। 

 

 

इससे पहले टीम इंडिया की शुरूआत सधी हुई रही। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। शैफाली जहां 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर आऊट हुई तो जेमिमा रोड्रिग्ज महज 2 रन बनाकर सदरलैंड का शिकार हो गई। 9वें ओवर में स्मृति मंधाना भी 27 रन बनाकर आऊट हो गई। टीम इंडिया का स्कोर जब 66 रन पर 4 विकेट था तब ऋषा घोष ने एक छोर संभाला। घोष ने गार्डनर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 28 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। इसी तरह दीप्ति शर्मा ने 18 गेंदों पर 14, अमनजोत कौर ने 14 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। पूजा ने 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर स्कोर 147 तक पहुंचाया।

 

 

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरूआत की। शानदार फार्म में चल रही कप्तान एलिसा हेली ने बेथ मूनी के साथ मिलकर पहली विकेट के लिए 10 ओवरों में ही 85 रन जोड़ दिए। हेली ने 38 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। ताहिला मैकग्रा ने 15 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 20 रनों का योगदान दिया। एलिसा पैरी पूजा की पहली ही गेंद पर आऊट हो गई। लेकिन इसके बाद बेथ मूनी और लीचफील्ड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 29वें ओवर में 7 विकेट से जीत दिलाा दी। बेन मूनी ने 45 गेंदों पर 52 तो लीचफील्ड ने 13 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया।

 


बता दें कि तीन टी20 मुकाबलों का पहला मैच नवी मुंबई के मैदान पर खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर लिचफील्ड के 49 रनों की मदद से 141 रन बनाए थे जिसके जवाब में स्मृति और शैफाली ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए मात्र 130 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सीरीज जब 1-1 पर थी तब तीसरे टी20 मुकाबले पर नजर टिकी थी। तीसरे टी20 में भारतीय टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद 147 रन ही बना पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हेली के 55 और बेथ मूनी की बढ़िया पारी की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली और टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली।

Content Writer

Jasmeet