INDA vs AUSA : साईं सुदर्शन, पड्डिकल शतक के करीब, दिया ऑस्ट्रेलिया ए को करारा जवाब

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 04:27 PM (IST)

खेल डैस्क : मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेला जा रहा मुकाबला रोचक स्थिति में पहुंच गया है। भारतीय टीम जो पहले ही दिन 107 रन पर ऑलआऊट हो गई थी, ने ऑस्ट्रेलिया ए को 195 रन पर रोककर दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं। क्रीज पर साईं सुदर्शन 96 तो देवदत्त पड्डिकल 80 रन बनाकर अविजित हैं।

 

भारत ए : 107-10 (47.4 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 11 ओवरों में 15 रन देकर छह विकेट लेकर अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को 107 रन पर ही रोक दिया। ईश्वरन (07) ने जहां जॉर्डन बकिंघम की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर को कैच दिया वहीं नीतीश खाता भी नहीं खोल पाए और डोगेट की उछाल लेती गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत के अन्य बल्लेबाजों की भी यही स्थिति थी। साईं सुदर्शन (21) और नवदीप सैनी (23) भारत की तरफ से दोहरे अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज थे।

 

ऑस्ट्रेलिया ए : 195-10 (62.4 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खबर अच्छी नहीं रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के 3 दावेदार सैम कोन्स्टास (00), कैमरून बैनक्रॉफ्ट (00) और मार्कस हैरिस (17) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। कप्तान मैक्स्वीनी 39, वेबस्टर 33 तो मफीर् ने 33 रन बनाए और टीम 195 रन पर ही ऑलआऊट हो गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 46 रन देकर 6 तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 59 रन देकर 3 विकेट लीं।

 

भारत ए : 208-2 (64 ओवर)
दूसरी पारी में भारत के दोनों ओपनर्स जल्द आऊट हो गए। अभिमन्यू ने महज 12 तो ऋतुराज ने 5 ही रन बनाए। ऐसे समय में साईं सुदर्शन ने देवदत्त पड्डिकल के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। भारत ए ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं। साईं सुदर्शन 185 गेंदों पर 96 तो देवदत्त ने 167 गेंदों पर 80 रन बनाए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत ए :
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, प्रिसिध कृष्णा, मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलिया ए : सैम कोनस्टास, मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), फर्गस ओ नील, टॉड मर्फी, ब्रेंडन डोगेट, जॉर्डन बकिंघम


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News