इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए'' की टीम घोषित, 22 शतक लगाने वाले को बनाया कप्तान

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 04:50 PM (IST)

मुंबई : भारतीय टीम ने इंगलैंड के खिलाफ 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले इंगलैंड लायंस और भारत ए के बीच चार दिवसीय मुकाबला भी करवाया जाएगा। इस मुकाबले में भारत ए की कप्तानी बंगाल के अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन करने जा रहे हैं।

28 साल के ईश्वरन 89 प्रथम श्रेणी मैचों में 22 शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर इस मैच से पहले 2 दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी जो 12-13 जनवरी को अहमदाबाद में होगा। इसके बाद 17 से 20 जनवरी तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 दिवसीय मैच खेला जाएगा।

 

भारतीय टीम में साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, केएस भरत और नवदीप सैनी भी शामिल हैं। भारत ‘ए' टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से खेलकर आ रही है जिसमें टीम ने 2 अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे जो ड्रा रहे थे। केएस भरत को दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला के लिए कप्तान बनाया गया था और ईश्वरन भी टीम का हिस्सा थे।

ईश्वरन केवल एक मैच में ही खेले थे जिसमें उन्होंने 18 रन बनाये थे जबकि भरत केवल छह रन ही बना सके थे। प्रदोष रंजन पॉल इंग्लैंड लायंस श्रृंखला के लिए टीम का हिस्सा हैं। वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन पर नजरें लगी होंगी क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका में अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 163 रन की पारी खेली थी।

 

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए' टीम :
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विद्वथ कावेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप।

Content Writer

Jasmeet