जूनियर मुक्केबाजों को छह स्वर्ण सहित 11 पदक

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय जूनियर मुक्केबाजों ने जर्मनी के श्वेरिन में चल रहे पांचवीं स्वेन लांजे स्मृति टूर्नामेंट में छह स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल 11 पदक जीते जिससे टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। स्वर्ण पदक जीतने वाले भावेश कट्टामनी (52 किग्रा) को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी चुना गया। भारत के लिए भावेश के अलावा विजयदीप (63 किग्रा), अक्षय (60 किग्रा), ईश पन्नू (70 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) और विनीत (75 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक हासिल किए। अनिल (48 किग्रा), स्वप्निल शिंदे (50 किग्रा), अमन (54 किग्रा) और सतेंदर ने रजत पदक जीते जबकि एकमात्र कांस्य आकाश ने 66 किग्रा वर्ग में जीता।