भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए : नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला, भारत ने बनाए 234 रन
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:53 PM (IST)
बेंगलुरू : भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 234 रन पर आउट हो गई जिसमे ऋषभ पंत 17 रन का ही योगदान दे सके। दक्षिण अफ्रीका ए ने कल के स्कोर नौ विकेट पर 299 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले ही सत्र में 309 रन पर आउट हो गई। भारत ए का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और आफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायेन ने 61 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ए को 75 रन की बढत मिल गई।
युवा आयुष म्हात्रे ही टिककर खेल सके जिन्होंने 76 गेंद में 65 रन जोड़े। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका ए ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए थे और अब उसके पास 105 रन की बढ़त हो गई है। जोर्डन हरमान 12 और लेसेगो सेनोकवाने नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन सभी की नजरें पंत पर लगी थी जो तीन महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट रहे थे लेकिन विकेट के सामने वह टिक नहीं सके। उन्होंने छठी गेंद पर सुब्रायेन को मिडआन पर चौका लगाया।
इसके बाद शेपो मोराकी को स्क्वेयर लेग पर चौका लगाकर क्रीज पर जमने के संकेत दिये । लेकिन जुबैर हमजा की गेंद को खेलें या नहीं खेलें की दुविधा में वह गली में कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले चोटिल एन जगदीशन की जगह खेल रहे साइ सुदर्शन 94 गेंद में 38 रन की पारी में कहीं सहज नहीं लगे। मोराकी ने उन्हें विकेटकीपर रिवाल्डो मूनसैमी के हाथों लपकवाया। सुदर्शन ने म्हात्रे के साथ पहले विकेट के लिये 90 रन जोड़े। देवदत्त पडिक्कल ने सुब्रायेन की गेंद पर ओखुले सेले को शॉर्ट मिडविकेट पर कैच थमाया । रजत पाटीदार भी क्रीज पर टिक नहीं सके।

