महिला टी20 विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में भारत : पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लीजा स्ठालेकर का मानना है कि भारत आगामी महिला टी20 विश्व कप में अंतिम चार में पहुंच सकता है बशर्ते उसके सलामी बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करें। भारतीय मूल की इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में एबीसी-इंटरनेशनल डेवलपमेंट के पांच दिवसीय क्रिकेट कमेंट्री और मोजो कार्यक्रम में कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में होगी जिसका लक्ष्य लगातार चौथी बार खिताब जीतना है। इंग्लैंड की तैयारियां भी पुख्ता है । जहां तक भारत की बात है तो मुझे उम्मीद है कि वे सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेंगे।' 

उन्होंने आनलाइन बातचीत में कहा, 'भारत के पास गहराई और अच्छे गेंदबाज हैं और यदि उनके चौथे से सातवें नंबर के बल्लेबाज अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं तो उनकी स्थिति काफी मजबूत होगी। उन्हें सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की जरूरत है। जेमिमा रौड्रिग्स ने हाल ही में वेस्टइंडीज (सीपीएल में) में अच्छा प्रदर्शन किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टी20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करती हैं।' 

2009 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से भारत केवल एक बार 2020 में फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया था। भारत ने 2017 में महिला वनडे विश्व कप का फाइनल भी खेला है। टूर्नामेंट का नौवां संस्करण तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की भविष्यवाणी करने के लिए पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका 2023 में फाइनलिस्ट था और मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज भी अंतिम चार में पहुंच सकता है।' 

ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा 2013 महिला विश्व कप जीतने के एक दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाली स्ठालेकर ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने में सक्षम है क्योंकि टी20 क्रिकेट में एक अच्छा स्पैल पासा पलट सकता है। उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कुछ भी संभव है। किसी का दिन खराब हो सकता है या कोई और बेहतरीन गेंदबाजी कर सकता है। उदाहरण के लिए 2020 के टी20 विश्व कप में पूनम यादव ने पहले मैच में चार विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई मध्य क्रम को तहस-नहस कर दिया। भारत ने वह मैच 17 रन से जीता था। अगर कोई शीर्ष क्रम का भारतीय बल्लेबाज शतक बनाता है या गेंदबाजों का दिन अच्छा होता है, तो वे किसी को भी हरा सकते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News