भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल हो सकती है टेबल टेनिस टेस्ट सीरीज

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ इस साल भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज का आयोजन कर सकता है ताकि सदस्य देशों में इस खेल को बढावा मिल सके । विवेक कोहली की अध्यक्षता वाला सीटीटीएफ कोरोना महामारी और 2022 सत्र व्यस्त होने के कारण पिछले तीन साल में कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं कर सका । कोहली ने पीटीआई से कहा कि सीटीटीएफ ने भारत और इंग्लैंड के महासंघों से द्विपक्षीय सीरीज के लिये बात की है । इस सीरीज के अलावा सीटीटीएफ राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप समेत चार टूर्नामेंटों का आयोजन करना चाहता है । 

कोहली ने कहा ,‘‘ हम टेबल टेनिस में टेस्ट सीरीज शुरू करना चाहते हैं जैसे क्रिकेट में होती है । हम इंग्लैंड टेबल टेनिस संघ से बात कर रहे हैं कि भारत में पांच स्थानों पर या इंग्लैंड में तीन स्थानों पर सीरीज खेली जा सके । इंग्लैंड में हमने मैनचेस्टर, बर्मिंघम और लंदन को चुना है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में कानपुर, कोलकाता और तीन अन्य शहरों पर बात हो रही है । हम इसी साल इसका आयोजन करना चाहते हैं । बाद में पाकिस्तान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका जैसे दूसरे देशों को भी जोड़ा जाएगा ।''
 

News Editor

Rahul Singh