IND vs NZ : दोनों टीमों की तैयारियों में पड़ा खलल, धुला प्रैक्टिस सेशन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 02:11 PM (IST)

मुंबई : भारत और न्यूजीलैंड को बारिश के कारण यहां वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच कवर कर दी गई है क्योंकि यहां बुधवार सुबह ही से बारिश हो रही है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि टीम इंडिया का अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।

गौर हो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। यह मैच आखिरी दिन तक चला था जहां भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 9 विकेट चाहिए थे। पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने आखिरी विकेट के लिए एजाज पटेल के साथ साझेदारी की। दोनों भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं दी और मैच को बचा लिया।

इस मैच के ड्रॉ होने से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम को नुकसान पहुंचा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ होने से भारतीय टीम टेस्ट चैंपिंयनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसलिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतना जरूरी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News