हॉकी प्रो लीग में अप्रैल में होगा भारत-अर्जेंटीना मुकाबला

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 06:16 PM (IST)

लुसाने : एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत और अर्जेंटीना का मुकाबला अप्रैल के में होगा जबकि अप्रैल के अन्य मैचों को स्थगित कर दिया गया हैं। अंतररष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अर्जेंटीना-जर्मनी (पुरुष और महिला) तथा अर्जेंटीना-भारत (पुरुष ) के प्रो लीग मुकाबले क्रमश:3-4 और 10-11 अप्रैल को अर्जेंटीना में खेले जाएंगे। 

पुरुष लीग में भारत विश्व रैंकिंग में पांचवें और अर्जेंटीना छठे तथा जर्मनी चौथे स्थान पर है। भारत और जर्मनी ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं जबकि अर्जेंटीना ने आठ मुकाबले खेले हैं। भारत ने हाल में यूरोप का दौरा किया था और चार मैचों के इस दौरे में अपराजित रहा था। उसने इस दौरान जर्मनी को 6-1 से भी हराया था। एफआईएच ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अप्रैल महीने के अन्य मैच स्थगित कर दिए गए हैं। 
 

Content Writer

Sanjeev